Jind News : हिंदू कन्या महाविद्यालय की एनसीसी छात्राएं प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन प्रतियोगिता में रही प्रथम

0
192
NCC students of Hindu Girls College were first in quiz and essay writing competition
शिविर में भाग लेने वाली एनसीसी कैडेट्स महाविद्यालय प्रबंधन के साथ।

(Jind News) जींद। हिंदू कन्या महाविद्यालय की एनसीसी की छात्राओं ने गत आठ जुलाई से 17 जुलाई तक चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। एनसीसी कैडेट्स ने हर गतिविधि में बढ़चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ड्रिल, टंग ऑफ वार, प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रथम स्थान और रिले रेस, थ्रोबॉल व भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान तथा पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त छात्राओं ने सांस्कृतिक गतिविधियों में हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिविर में आए सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं विभिन्न महाविद्यालयों और विद्यालयों से आई टीमों ने छात्राओं की प्रशंसा की। एनसीसी आफिसर अंजू ने बताया कि समस्त शिविर के दौरान छात्राओं ने भरपूर अनुशासन का परिचय दिया एवं महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इन उपलब्धियों के लिए महाविद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान डा. अंशुल सिंगला ने छात्राओं को बधाई दी। महाविद्यालय प्रबंधक समिति के अन्य सदस्यों व प्राचार्या डा. पूनम मोर ने भी एनसीसी आफिसर अंजू व कैडेट्स को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में इसी भावना के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा दी।

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : कमांडो अमित ने बाक्सिंग पुलिस गेम्स में जीता गोल्ड

 यह भी पढ़ें: Jind News : महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए हुई ओपन काउंसलिंग

 यह भी पढ़ें: Jind News : भिवानी रोड कालोनीवासियों ने थाली बजा किया प्रदर्शन