Jind News : घिमाना सरकारी स्कूल में शुरू हुई एनसीसी

0
88
घिमाना सरकारी स्कूल में शुरू हुई एनसीसी
घिमाना सरकारी स्कूल में शुरू हुई एनसीसी

(Jind News) जींद। गांव घिमाना स्थित सरकारी स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा के प्रयास से एनसीसी शुरू हो गई है। एनसीसी के लिए आठ नवंबर को फिजिकल व लिखित में टैस्ट का आयोजन किया गया था। इसके बाद सात दिसंबर को चयनित बच्चों की सूची जारी की गई। जिसके तहत 25 बच्चे एनसीसी ए सर्टिफिकेट के लिए चयन होंगे। हालांकि कुल 38 बच्चों का चयन हुआ है। अगर प्रथम 25 बच्चों में किसी तरह की कमी आती है तो रिजर्व 13 बच्चों में से एनसीसी के लिए बच्चों का चयन किया जाएगा। एनसीसी के लिए आठवीं व नौंवी कक्षा के बच्चों का चयन किया गया है। मंगलवार को बच्चों ने जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में मेडिकल प्रक्रिया को पूरा करवाया। यहां डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने बच्चों की मेडिकल प्रक्रिया को पूरा करवाया।

स्कूल में एनीसी शुरू करने के लिए छात्रों ने स्वयं की मेहनत

स्कूल में विभाग की तरफ से बच्चों को टैब के बारे में समझाने के लिए एक अध्यापक आया तो उसने दसवीं कक्षा की छात्राओं से एनसीसी के बारे में बात की। इसके बाद वो छात्राएं स्कूल में कार्यरत भूतपूर्व सैनिक सुरेश कुमार हिस्ट्री लेक्चरर के पास एनसीसी के बारे में मिली। सुरेश कुमार ने छात्राओं को एनसीसी के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि एनसीसी की सख्त ट्रेनिंग होती है तथा कैंप में बाहर भी जाना पड़ेगा। सुरेश कुमार ने एनसीसी के बी और सी सर्टिफिकेट के फायदे भी बताए और अभिभावकों की आज्ञा अनुसार जो बच्चे एनसीसी लेना चाहते हैं, उनकी सूची तैयार कर प्रिंसिपल को दे देना।

एनसीसी के लिए रजिस्टे्रशन हुई शुरू, 25 बच्चे करेंगे एनसीसी, फिलहाल एनसीसी करने वालों को मिलेगा ए सर्टिफिकेट

छात्राओं ने यह सारा काम किया और प्रिसिपल से मिल एनसीसी शुरू करवाए जाने की बात कही। छात्राओं ने इंटरनेट के माध्यम से एनसीसी जींद का पता और फोन नंबर सर्च किया और फिर दसवीं कक्षा की छात्रा नूर गिल ने सैन्य अधिकारियों से बात की। जिस पर सात नवंबर को एनसीसी जींद के ऑफिस में ई-मेल से पत्र भेज दिया और कुछ ही मिनट बाद एनसीसी जींद से सुरेश कुमार के पास फोन आया और कहा कि आठवीं और नौवीं कक्षा की छात्र संख्या बताओ। मात्र दो दिन में ही घिमाना के सरकारी स्कूल में एनसीसी में चयन के लिए छात्र तथा छात्राओं का निरिक्षण करके फिजिकल और लिखित परीक्षा का काम पूरा कर लिया गया।

दसवीं की छात्रा नूर गिल के प्रयास से शुरू हुई एनसीसी : सुरेश कुमार

भूतपूर्व सैनिक सुरेश कुमार ने बताया कि दसवीं की छात्रा नूर गिल के प्रयास से ही घिमाना गांव के सरकारी स्कूल में एनसीसी शुरू हुई है। हालांकि नूर गिल को ही एनसीसी नही मिली। क्योंकि वह दसवीं कक्षा की छात्रा है। अब आगामी वर्ष में एनसीसी के बी सर्टिफिकेट के लिए कोशिश करेंगे ताकि नूर गिल को भी एनसीसी मिल जाए।

नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने कहा कि घिमाना स्कूल में एनसीसी शुरू हो गई है। एनसीसी के लिए जरूरी मेडिकल प्रक्रिया को करवाने के लिए बच्चे अस्तपताल आए। उन्हें खुशी है कि उनके गांव के बच्चे एनसीसी के मेडिकल के लिए आए हैं। बच्चों को अस्पताल की विजिट भी करवाई गई है। इस स्कूल में 1100 बच्चे पढ़ रहे हैं और वहां का स्टाफ भी बहुत मेहनती है। नव वर्ष से एनसीसी में बच्चे भाग लेते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 Pro 5500 mAh बैटरी के साथ लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशन

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविर: डीसी