• गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देववर्त करेेंगे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

Jind News | जींद। उप कृषि निदेशक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 12 अगस्त को सफीदों रोड स्थित श्री श्याम गार्डन में प्राकृतिक कृषि संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देववर्त बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक कृषि संवाद कार्यक्रम में जिला के लगभग 1200 किसान भाग लेंगे। किसानों को लाने व ले जाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं।

उप कृषि निदेशक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। महामहिम राज्यपाल आचार्य देववर्त द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक किया जाएगा और वर्तमान में प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों को महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का लाभ उठाएं।

यह भी पढ़ें : Jind News : 11 अगस्त को निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

यह भी पढ़ें : Jind News : सीएमओ कार्यालय के सामने एनएचएम कर्मियों ने की भूख हड़ताल

यह भी पढ़ें : Jind News : 205 गांव में वाटर टैस्टिंग मोबाइल वैन ने किए पानी के सैंपल चैक