(Jind News) जींद। इंडस पब्लिक स्कूल (जूनियर विंग) में श्नेशनल स्पोट्र्स-डे मनाया गया। यह दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। इस अवसर पर अनेक दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से यूकेजी तक की कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न प्रकार की रेस जैसे लेमन स्पून रेस,  जिग-जैग रेस, फीड द रैबिट रेस, अलफाबैट रेस, पोस्ट द लेटर रेस,   टैडी बियर रेस, कैटरपिलर रेस और बटरफ्लाई रेस आदि में भाग लिया। सभी विद्यार्थियों में तेज भागने और जीतने की होड़ सी दिखाई दी। विद्यार्थियों ने टीम स्पिरिट के साथ बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। कक्षा नर्सरी व एलकेजी के नन्हे-मुन्ने बच्चे भागते हुए बहुत ही मनमोहक लग रहे थे। मुख्य अध्यापिका गुरमीत कौर ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए खेलना और व्यायाम अति आवश्यक है।

खेलों का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देना होता है। सभी बच्चों ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया है। मुख्य अध्यापिका गुरमीत कौर ने बच्चों की हौंसलाअफजाही करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व अनुशासन पर विशेष जोर देना चाहिए। खेल खेलने से छात्रों का शरीर हृष्ट-पुष्ट बना रहता है। आजकल खेल में भविष्य बहुत ही उज्जवल है। खेल में एक की हार और एक की जीत निश्चित होती है। हारने वाले खिलाड़ी को मायूस न होकर बल्कि मेहनत व लग्र से आगे की तैयारी करनी चाहिए ताकि वह अपना मुकाम हासिल कर सके।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : बीबी परमिंद्र कौर हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की सदस्य मनोनित