Jind News : नरवीर सिंह बने सीआईएसएफ  में एसिस्टेंट कमांडेंट

0
84
Narveer Singh became Assistant Commandant in CISF
  • यूपीएससी की परीक्षा में हासिल की आठवीं रेंक
  • हैदराबाद की पासिंग परेड के बाद मिला कमीशन

(Jind News) जींद। गांव जलालपुर कलां निवासी नरवीर सिंह सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बने हैं। उन्होंने यूपीएसएसी की परीक्षा में आठवीं रेंक हासिल की थी। उसके बाद हैदाराबाद में छह महीने की ट्रेनिंग हुई और बुधवार को पासिंग परेड के बाद उनको कमीशन मिला। इससे पहले नरवीर सिंह सीआईएसएफ में ही सब.इंस्पेक्टर के रुप में कार्यरत थे। उनके पिता सुरेंद्रपाल गणित के प्राध्यापक हैं तथा उनकी माता सुदेश गृहणि हैं।

नरवीर सिंह के दादा स्व. दलेराम स्वतंत्रता सेनानी थे। जिन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ काम किया था। नरवीर सिंह ने पांचवीं कक्षा गांव के स्कूल से पास की थी। इसके बाद उन्होंने 12वीं इंडस पब्लिक स्कूल से पास की। नरवीर ने बीटेक इंडस कॉलेज किनाना से पास की और 2018 में सीआईएसएफ  में सब इंस्पेक्टर के रुप में ज्वायनिंग की।

इसके बाद भी नरवीर सिंह ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और यूपीएससी की परीक्षा पास की। यूपीएससी में उन्होंने आठवीं रेंक हासिल की। अब उनको हैदराबाद में सीआईएसएफ  में ही एसिस्टेंट कमांडेंट के रुप में कमिशन प्राप्त हुआ है। नरवीर सिंह की इस सफलता पर पूरे गांव को गर्व है।

 

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : हनुमान जोहड़ी मंदिर में 51 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव जारी