Jind News:उचाना में नपा ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

0
96
NAPA team removing encroachment on Litani Road.
लितानी रोड पर अतिक्रमण हटाते नपा टीम।

(Jind News)जींद। अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका सख्त नजर आ रही है। शहर के बाजार में नपा द्वारा शुक्रवार को अतिक्रमण को हटाने के साथ-साथ जो सामान सड़कों पर दुकानदारों ने रखा था, उसे अपने कब्जे में लिया। नपा जेई सत्यवान की अगुआई में चले इस अभियान के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने अपने-अपने सामान को दुकानों के आगे से अंदर रख लिया ।

रेलवे रोड, लितानी रोड, मेन बाजार के अलावा अन्य बाजारों में ये अभियान चलाया गया। जेई सत्यवान ने कहा कि पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए दुकानदारों को सामान सड़क पर नहीं रखने को लेकर चेतावनी दी थी। दुकानों के आगे सामान रखने से सड़क सिकुड़ जाती है ऐसे में वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी होती है। इस तरह के अभियान लगातार चलते रहेंगे।