Jind News : अलग-अलग कामों को लेकर नपा ने लगाए 61 लाख के टेंडर

0
215
Napa has issued tenders worth 61 lakhs for various works
उचाना कलां से खेड़ी मंसानिया रोड जहां पर स्वागत द्वार लगेगा।

(Jind News ) जींद। उचाना नगर पालिका द्वारा अलग-अलग कामों को लेकर 60 लाख रुपये के टेंडर लगाए गए हैं। नपा द्वारा लाइन पार उचाना कलां से खेड़ी मंसानिया को जाने वाले रोड पर स्वागत द्वार बनाया जाएगा। इसको लेकर 19 लाख से अधिक की राशि का टेंडर लगाया गया। वार्ड नंबर 13 में ऐसे ही राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल उचाना कलां में चार दीवारी एवं पेवर ब्लॉक को लेकर 21 लाख से अधिक की राशिए राजकीय प्राइमरी स्कूल रेलवे फाटक के पास खेल मैदान में टै्रक के निर्माण के साथ-साथ अन्य कार्य को लेकर 21 लाख से अधिक के टेंडर लगाए गए है। इन दिनों कामों को लेकर 61 लाख से अधिक की राशि के टेंडर नपा ने लगाए हैं।

स्वागत द्वार से बढ़ रही है शहर की शोभा

नपा द्वारा शहर में स्वागत द्वार लगाए जा रहे है। अब तक पुलिस थाना के सामने 40 फीटा रोड, उचाना कलां के भौंगरा, खापड़ को जाने वाले रोड,  नरवाना बाईपास पर स्वागत द्वार लगाए गए हैं। इन स्वागत द्वारों के नाम शहीदों के नाम से रखे जा रहे हंै। गलियों का निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है। बीते करीब एक साल से विकास की रफ्तार शहर में बढ़ी है।

ट्रेक बनने से होगा फायदा

स्कूल में ट्रेक बनने से यहां पर एथलेक्टिस की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों,  युवाओं को फायदा होगा। स्कूल में ट्रेक बनने से सुबह, शाम खिलाड़ी भी तैयारी कर सकेंगे। स्कूल में चार दीवारी नहीं होने से स्कूल के पास जो तालाब है, उसका पानी भी स्कूल परिसर में भर जाता है। स्कूल परिसर में पेवर ब्लॉक नहीं होने से मैदान कच्चा है। ऐसे में बारिश के समय यहां पर कीचड़ हो जाता है। इन कामों को लेकर नपा ने टेंडर जारी किए है।

दिखाई देने लगा है विकास

पार्षद पंकज करसिंधु, कपिल जोगी, दीपक ने कहा कि शहर में हो रहा विकास अब दिखाई देने लगा है। नपा में होने वाली मीटिंग में जो-जो प्रस्ताव पारित हुए है उन पर निरंतर काम होने लगा है। स्वागत द्वार पहली बार उचाना में लगाए गए हैं। स्वागत द्वार से अलग ही शोभ बढ़ती है। अंधेरा होने के बाद इनमें लगी लाइटों से ये जगमग नजर आते है। ऐसे ही गलियों का निर्माण भी हो रहा है।

तीन कामों के लगाए है टेंडर

नपा सचिव विक्रमजीत सिंह ने बताया कि नपा द्वारा तीन कामों को लेकर टेंडर लगाए गए हैं। फाटक के पास स्कूल में विभिन्न कामों, स्वागत द्वार को लेकर करीब 61 लाख के आसपास के टेंडर लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Jind News : हिंदू कन्या महाविद्यालय की एनसीसी छात्राएं प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन प्रतियोगिता में रही प्रथम

 यह भी पढ़ें: Jind News : प्रदेशभर के छह अस्पतालों में आईसीयू के लिए छह चिकित्सक होंगे भर्ती

 यह भी पढ़ें: Jind News : केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना फौज को कमजोर करने वाली योजना : बृजेंद्र सिंह