Jind News : नगूरां खरीद केंद्र बना सफेद हाथी

0
136
Naguran purchase center becomes a white elephant
नगूरां खरीद केंद्र पर उठान नहीं होने के कारण धान के लगे ढेर
  • उठान के नाम पर पल्ला झाड़ रही दोनों एजेंसियां
  • खरीद केंद्र पर 8800 किव्टंल के करीब खरीद, उठान बना परेशानी

(Jind News) जींद। नगूरां खरीद केेंद्र पर सोमवार को जींद-कैथल रोड पर जाम के बाद धान खरीद मामले में भले ही कुछ रफतार पकड़ी हो लेकिन उठान के मामले में अभी फिलहाल दोनों एजेंसियां अपनी तरफ से पल्ला झाड़ रही है, जबकि वेयर हाऊस का गोदाम खरीद केंद्र के पास ही खाली पड़ा है। किसानों तथा आढतियों द्वारा जाम लगाने के बाद भी नगूरां खरीद केंद्र पर किसी प्रकार का समाधान न होने के चलते आढतियों तथा किसानों में सरकार के प्रति रोष है।

नगूरां एसोसिएसन के प्रधान जसवंत ने बताया कि नगूरां खरीद केंद्र के आढतियों तथा किसानों ने नगूरां केंद्र पर खरीद, उठान को लेकर सोमवार को जींद-कैथल मार्ग को जाम किया था, लेकिन उस उक्त हैफेड के डीएम ने किसानों की हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन किसानों तथा आढतियों को दिया था। डीएम के आश्वासन के बाद खरीद केंद्र पर मंगलवार को धान की खरीद तो शुरू हो गई, लेकिन उठान के मामले में किसानों की समस्याओं का किसी प्रकार समाधान नहीं हो रहा है।

खरीद केंद्र पर खरीद के लिए वेयर हाऊस तथ हैफेड नामक दो एजेंसिया अधि$कृत है, लेकिन दोनों एजेंसियों ने खरीद के अलावा धान उठान करने से बिलकुल मना कर दिया है। जिसके कारण किसानों तथा आढतियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जब तक खरीद केंद्र से खरीदे धान का उठान नहीं होगा तब तक किसी किसान के खाते में पेमेंट नहीं आएगी। किसानों तथा आढतियों ने नगूरां खरीद केंद्र से धान की खरीद के साथ-साथ उठान करने की मांग जिला प्रशासन से की है।

मिलर के अप्रवूल के लिए पंचकूला स्थित हैडक्वाटर भेजा पत्र : डीएम

हैफेड के डीएम संदीप पूनिया ने बताया कि केेंद्र पर खरीद सुचारू रूप से चालू है। इसके लिए दोनों एजेंसियों ने 88 सौ किव्टंल के करीब धान की खरीद की, जबकि आवक 17 हजार किव्टंल के आसपास है। नगूरां खरीद केंद्र पर मिलर के अप्रवूल के लिए पंचकूला स्थित हैडक्वाटर को पत्र लिखा है। अप्रवूल मिलते ही नगूरां खरीद केंद्र पर मिलर  भेज दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : वैश्य महाविद्यालय में एनसीसी इकाई द्वारा कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन