Jind news : नपा की पुरानी बिल्डिंग में कूड़ा कर्कट डालने वालों पर नपा सख्त

0
104
jind news

Jind news : जींद। उचाना नगर पालिका की पुरानी बिल्डिंग में कूड़ा कर्कट डालने वाले के खिलाफ नपा कार्यवाही ही नहीं करेंगी बल्कि ऐसे लोगों से जुर्माना के तौर पर पांच हजार रुपये भी वसूल करेंगी। नपा की पुरानी बिल्डिंग के पीछे जो खाली मैदान है वहां पर लोग कूड़ा कर्कट डालते है। आसपास में रहने वाले लोगों को इससे परेशानी होती है। नपा द्वारा पूरे परिसर की सफाई करवाने के बाद नोटिस दीवार पर लगाते हुए कूड़ा कर्कड डालने वालों को चेतावनी दी है। कूड़ा कर्कट डालने वालों पर 5 हजार रुपए जुर्माना के साथ-साथ दोषी व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की बात भी लिखी गई है

कूडा डालने वालों का वीडियो या फोटो खींच नप अधिकारियों को दें

नपा पुरानी बिल्डिंग के आसपास रहने वाले बारूराम, राजकुमार, रमेश ने कहा कि नपा की बिल्डिंग कई सालों से कंडम होने के चलते यहां से कार्यालय दूसरी जगह चल गया। जो पीछे खाली जगह है वहां पर लोग कूड़ा कर्कट डाल देते हैं। तेज हवा चलने से ये घरों के अंदर उड़ कर आता है तो बारिश के दिनों में तो यहां से जो बदबू आती है उससे घरों में रहना मुश्किल हो जाता है। अब नपा द्वारा साफ.-सफाई करवाने के साथ-साथ यहां कूड़ा कर्कट डालने वाले पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाने नोटिस लगा दिया है।

कूड़ा कर्कट डालने वाले पर पांच हजार का लगेगा जुर्माना

नपा जेई सत्यवान ने कहा कि कोई भी कूड़ा.कर्कट यहां डाले तो उसकी आसपास के लोग वीडियो बनाएं, फोटो अपने मोबाइल में खींच कर नपा को दें ताकि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। यहां पर कूड़ा कर्कट डालने वाले से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूल करने के साथ-साथ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।