- पुरानी अनाजमंडी में लगाई क्लॉथ बैग वेंडिग़ मशीन
- पांच रुपये का सिक्का डालने पर मिलेगा कपड़े का बैग
(Jind News) जींद। जुलाना कस्बे को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए नगरपालिका ने हाइटैक तरीका अपनाया है। कस्बे की पुरानी अनाजमंडी में नगरपालिका ने क्लॉथ बैग वेंडिंग मशीन लगाई है। मशीन में पांच रूपये का सिक्का डालने पर ऑटोमैटिक कपड़े का बैग मशीन से बाहर आएगा। बाजार में खरीदारी के लिए आए ग्राहकों को आसानी से कपड़े का कैरी बैग मिलेगा। जिससे पॉलीथीन के प्रयोग से छुटकारा मिलेगा।
सोमवार को नगर पालिका की सचिव पूजा साहू ने मशीन का रिबन काटकर उद्घाटन किया। सचिव ने लोगों को पांच रुपये का सिक्का डालकर बैग निकाल कर प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन अर्बन इंचार्ज संजीव चहल, पंकज, जीनत पूनिया, राहूल, सागर व अजित सिंह भी मौजूद रहे।
पॉलीथीन वातावरण और पशुओं के लिए भी हानिकारक
पॉलीथीन वातावरण और पशुओं के लिए भी हानिकारक है। पॉलीथीन गलता भी नही है और जलाने पर वायू प्रदूषण होता है। नालियों में डालने से लोगों को निकासी व्यवस्था की समस्या से भी होकर गुजरना पड़ता है। इसके अलावा कई बार पशु पॉलीथीन को खा जाते हैं जिसकी कीमत पशुओं को जान देकर चुकानी पड़ती है।
साढ़े 14 हजार रूपये की कीमत से लगाई गई मशीन
स्वच्छ भारत मिशन अर्बन इंचार्ज संजीव चहल ने बताया कि पुरानी अनाज मंडी में साढ़े 14 हजार रुपये की लागत से क्लॉथ बैग वेंडिग़ मशीन लगाई गई है। मशीन को स्वच्छ भारत मिशन द्वारा पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लगाया गया है। अगर लोग पॉलीथीन को छोड़कर कपड़े के बैग को प्रयोग करने के लिए जागरूक होते हैं तो बाजार में और भी मशीने लगाई जाएंगी।
मशीन में बैग रखने का काम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया जाएगा। मशीन में जो राशि एकत्रित होगी उसे भी स्वंय सहायता समहू की महिलाओं को दिया जाएगा। मार्केेट में कैरी बैग की कीमत 10 रुपये है तो भरपाई के रूप में कुछ अंशदान विभाग द्वारा दिया जाएगा।
उद्देश्य लोगों को पॉलीथीन के प्रयोग न करने के लिए जागरूक करना
नगर पालिका सचिव पूजा साहू ने बताया कि मशीन लगाने का उद्देश्य लोगों को पॉलीथीन के प्रयोग न करने के लिए जागरूक करना है। पॉलीथीन के बैग मनुष्य के साथ साथ पर्यावरण के लिए भी हानिकारक हैं। अगर लोग जागरूक होंगे और कपड़े के कैरी बैग का प्रयोग करते हैं तो और मशीने भी बाजार में लगाई जाएंगी। बाजार में आने वाले लोगों को पॉलीथीन की बजाए कपड़े के बैग का प्रयोग करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Jind News : डिप्टी स्पीकर के प्रयासों से एकलव्य स्टेडियम में जल्द शुरू होगा सिंथेटिक ट्रैक बिछाने का कार्य