Jind News : पावर छीनने से नगर पार्षदों में रोष, बैठक कर खोला सरकार के खिलाफ  मोर्चा

0
183
Municipal councilors angry over power being taken away, held a meeting and opened a front against the government
बैठक में भाग लेते नगर पार्षद।

(Jind News) जींद। नगर पार्षदों की पावर छीनने पर नगर पार्षदों ने बैठक कर सरकार के खिलाफ  मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक में 31 में से 22 पार्षदों और उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया और स्पष्ट किया कि यदि सरकार एक सप्ताह में उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो सरकार को आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए। पार्षदों ने बैठक के बाद सीएम के नाम भेजे ज्ञापन में कई मांगों को पूरा करने का अनुरोध सरकार से किया। बैठक में पीएसी को पुनरू बहाल करके पार्षदों को मान-सम्मान की मांग उठी।

पार्षद सतीश हरियाणवीं व महावीर रेढू ने कहा कि सरकार ने ऐसा करके पार्षदों का ही नहीं जनता का अपमान किया है। सरकार ने लगभग सात महीने पहले पीएसी बनाई थीए जो सराहनीय थी। अब सरकार ने संबंधित वार्ड के पार्षद और पीएसी के सदस्य को पेमेंट कमेटी से बाहर कर दिया है। ऐेसे में ठेकेदार और अधिकारियों की मनमानी बढ़ेगी। पार्षद ही उसके वार्ड में हुए काम के बारे में सही तरीके से जानता है। यदि पार्षद को काम में कोई कमी दिखाई देती थी तो वह पेमेंट से पहले उसको पूरा करवाता था और तभी उस पर साइन करता था  लेकिन सरकार ने अब पार्षदों से उनकी यह पावर भी छीन ली है। पार्षदों ने स्पष्ट किया कि वह सम्मान के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। शुक्रवार को सीएम के नाम ज्ञापन भेजा है। एक सप्ताह बाद कड़ा फैसला लिया जाएगा। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की जरूरत पड़ी तो वह भी किया जाएगा।

सरपंचों की तरह पावर दिए जाने की मांग

पार्षदों ने कहा कि वह भी जन प्रतिनिधि हैं। कई गांवों में तो केवल 500 से 800 वोट हैं और उस सरपंच को 10 लाख रुपये तक के काम करवाने की पावर सरकार ने दी हैए लेकिन उनके वार्ड में पांच हजार से ज्यादा मतदाता होते हुए भी उनके पास काम करवाने के लिए एक रूपए की पावर नहीं है। जनता को नगर पार्षदों को जानती है। इसलिए वह पार्षद के घर ही चक्कर लगाती है। पार्षदों ने कहा कि उन्हें 10 लाख रूपए तक की पावर सरपंचों की तर्ज पर दी जाए। बैठक में नगर पार्षद नरेश सैनी, सतीश हरियाणवी, मुकेश चहल, सतपाल कुंडू, महावीर रेढू, सियाराम गोयल, हरीश अरोड़ा, संंजय वत्स, राजकुमार कश्यप, सुनीता, अनिल आशरी, जयभगवान गोयल, प्रदीप सिंगरोहा, संजय गांधी, सुनील, प्रवीण देवी, पार्षद प्रतिनिधि महीपाल कौशिक, रणधीर राणा, गुलशन आहुजा, अनिल पातलान, डा. बलबीर सिंह ने भाग लिया।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन

 यह भी पढ़ें: Jind News : ई-कॉन्टेंट डिवलप्मेंट ट्रेनिंग का हुआ समापन

 यह भी पढ़ें: Jind News : अग्रवाल समाज अध्यक्ष ने महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र