- सरकार द्वारा एमपीएचडब्ल्यू की मांगें न माने जाने पर जताया रोष
Jind News | जींद। लम्बित मांगों के पूरा न होने पर लामबंद एमपीएचडब्ल्यू वर्ग आगामी चार अगस्त को करनाल स्थित मुख्यमंत्री आवास पर रोष प्रदर्शन करेंगे। इस विषय पर एसोसिशन की राज्य स्तरीय बैठक वीसी के माध्यम से हुई। बैठक में प्रदेशभर से जुड़े पदाधिकारियों ने सरकार पर कर्मचारी वर्ग के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
एसोसिएशन की राज्य संयोजक लाजवंती बेवाल व महासचिव हरिनिवास ने कहा कि सरकार द्वारा लंबित मांगों को लेकर उदासीनता अपनाने की वजह से एमपीएचडब्लू वर्ग में भारी नाराजगी है तथा गत 15 जुलाई को सिविल सर्जन के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा को ज्ञापन भेज मांगों को हल करने की अपील कर चुके हैं।
यदि सरकार ने समय रहते मांगों पर संज्ञान नहीं लिया तो प्रदेश का एमपीएचडब्ल्यू वर्ग आगामी चार अगस्त को करनाल के कर्ण पार्क में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास पर रोष प्रदर्शन करते हुए समस्याओं के हल बारे अपील करेंगे। सरकार द्वारा फिर भी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो प्रदेश का एमपीएचडब्ल्यू वर्ग आंदोलन की राह पर होगा व इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।
उन्होंने मांग की कि स्वास्थ्य विभाग के लगभग सभी वर्गों की भांति एमपीएचडब्ल्यू वर्ग के पदनाम संशोधित किए जाएं। नए नॉर्म के नाम पर समाप्त किए गए पदों को पुन: बहाल किया जाए। एनएचएम में कार्यरत महिला एमपीएचडब्ल्यू को केडर के मूल वेतनमान 4200 ग्रेड एवं भत्तों का लाभ प्रदान किया जाए। एनएचएम में कार्यरत महिला एमपीएचडब्ल्यू को रेगुलराइज पॉलिसी में शामिल किया जाए। एमपीएचडब्ल्यू के पदोन्नत पदों की प्रमोशन सूचियां जारी की जाएं एवं प्रोशनल स्केल जारी किए जाएं।
यह भी पढ़ें : Jind News : भाजपा सरकार 10 रुपये की घोषणा करती है और काम चवन्नी में चलाती है : दीपेंद्र हुड्डा
यह भी पढ़ें : Jind News : स्कूल की वर्दी न पहनने को लेकर की छात्रा की पिटाई करने के आरोप
यह भी पढ़ें : Jind News : खुद को आईपीएस बता युवती से तीन लाख रुपये ठगने व दुष्कर्म करने का आरोपी रिमांड पर
यह भी पढ़ें : Jind News : सहायक कमांडेंट बने विक्रम सिंह को किया सम्मानित
यह भी पढ़ें : Jind News : खेत, टेल तक नहरी पानी पहुंचाने में सरकार फेल : बीरेंद्र सिंह
यह भी पढ़ें : Jind News : इनसो ने वीसी को सौंपा ज्ञापन, सभी संकायों में 50 प्रतिशत सीटे बढ़ाए जाने की मांग
यह भी पढ़ें : Jind News : माजरा खाप ने सोनीपत सांसद को सौंपा ज्ञापन, लीव इन रिलेशनशिप, समलैंगिक कानूनों को रद्द करने की मांग
यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस अम्बाला ने किए 88 भारी वाहनों के चालान
यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित