- कम मजदूरी और फर्जी एंट्री का आरोप
(Jind News) जींद। उचाना के उपमंडल कार्यालय पर सोमवार को करसिंधु गांव के मनरेगा मजदूरों ने प्रदर्शन किया। मजदूरों ने आरोप लगाया कि तीनपा वाला तालाब में चल रहे कार्य में खुदाई की सही पैमाइश नहीं की जा रही है। उन्होंने कम मजदूरी और फर्जी एंट्री का आरोप लगाया और बीडीपीओ कार्यालय के क्लर्क अनिल को ज्ञापन दिया। मजदूरों राजबीर, नितेश, मुर्ति, सुदेश ने बताया कि कई ऐसे लोगों को भी मजदूरी दी जा रही है, जो वास्तव में काम नहीं करते।
ये लोग केवल कागजी कार्रवाई के लिए सुबह व शाम आते हैं और पूरी मजदूरी ले जाते हैं। मजदूरों ने मांग की है कि जॉब कार्ड पर काम समाप्त होते ही दिहाड़ी की एंट्री की जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने दिव्यांग मजदूरों के लिए आधा गड्ढा खुदाई का काम देने, फर्जी मेट को हटाने और मजदूरों के लिए बुनियादी सुविधाएं जैसे पीने का पानीए दवाइयां और विश्राम स्थल की मांग की।
मेट ने मजदूरों के आरोपों को बताया निराधार
मेट राजेश ने मजदूरों के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सभी को नियमानुसार दिहाड़ी दी जा रही है। इस मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Jind News : धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्यौहार