Jind News : जुलाना के वार्ड पांच में पहुंची विधायक विनेश फोगाट

0
74
Jind News : जुलाना के वार्ड पांच में पहुंची विधायक विनेश फोगाट
वार्ड पांच में पहुंची विधायक विनेश फोगाट।
  • वार्ड के लोगों की सुनी समस्याएं, समाधान का दिया आश्वासन

(Jind News) जींद। जुलानाकस्बे के वार्ड पांच में जुलाना से कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट पहुंची और वार्ड के लोगों की समस्याएं सुनी। वार्ड के लोगों ने बताया कि वार्ड में गंदे पानी की सप्लाई आ रही है। इसके अलावा वार्ड में जगह-जगह पेयजल सप्लाई की लाइन टूटी हुई है।

वार्ड के लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा

जिससे पानी वार्ड में घरों में घुस रहा है। पानी घुसने से घरों में दरारें आ गई हैं। विनेश फोगाट ने मौके पर जा कर मुआयना किया और वार्ड के लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। विनेश फोगाट ने कहा कि मुख्यमंत्री को भी लोगों ने वोट देकर बनाया है।

उन्हें चाहिए कि वो निष्पक्ष लोगों के कार्य करवाएं। विनेश फोगाट ने कहा कि विकास कार्यों के किसी के भी नाम के लगावाए जाएं, इससे उन्हें कोई फर्क नही पड़ता लेकिन लोगों के काम होने चाहिए। जुलाना कस्बे की गलियों की हालत गांव की गलियों से भी बदतर हो चुकी हैं।

लोगों की समस्याओं से सरकार को कोई सरोकार नही है। वार्ड पांच में पहुंच कर विधायक ने जनस्वास्थ्य विभाग के अभियंता अधिकारी से फोन पर बात की और समाधान के बारे में पूछा। विनेश फोगाट ने कहा कि अगर कोई अनहोनी हो गई तो कौन जिम्मेवार होगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : सुरक्षा ही जीवन का अर्थ है, सुरक्षा के बिना सब व्यर्थ है : राज सिंह