- सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया
(Jind News) जींद। स्थानीय अर्जुन स्टेडियम में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डा. कृष्ण लाल मिड्डा ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से नगर आयुक्त गुलजार मालिक ने मुख्यअतिथि को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में डा. कृष्ण लाल मिड्डा ने उपस्थित सभी खिलाडिय़ों, विद्यार्थियों तथा युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें भारत की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए आह्वान किया।
डॉ. मिड्ढा ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद भारत को एकजुट करने की जिम्मेदारी सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बखूबी निभाई थी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। उन्होंने उपस्थित बच्चों को भारत के भविष्य का निर्माता बताया और कहा कि कभी गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन जरूर करें जो सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में बनाई गई है।
उन्होंने इस प्रतिमा को अद्भुत कला का उदाहरण बताते हुए इसकी प्रतिभा की भी सराहना की। इसके बाद डा. मिड्डा ने रन फॉर यूनिटी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला खेल अधिकारी रामफल हुड्डा ने बताया कि इस दौड़ में सभी खिलाड़ी गोहाना रोड, एसपी कोठी और सफीदों बाईपास से होते हुए एकलव्य स्टेडियम पहुंचे। इस आयोजन में डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा देवी समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर बांटी मिठाइयां