Jind News : जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल

0
165
Missing posters of Julana Congress MLA Vinesh Phogat are going viral on social media
विनेश फोगाट का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्टर।

(Jind News) जींद। जुलाना हलके से कांग्रेस की विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। विपक्ष के लोग पोस्टर पर जमकर चुटकियां भी ले रहे हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि लापता विधायक की तलाश। पूरा विधानसभा सत्र निकल गया लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र लापता रही। अगर किसी को दिखें तो जुलाना वालों को सूचित करें। यह पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है।

कुश्ती के बाद अब राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को दांव के जरिए पटकनी देने का काम किया

अगर अलग सोशल मीडिया पर इसे वायरल किया जा रहा है। ओलंपियन और कांग्रेस की प्रत्याशी विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद अब राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को दांव के जरिए पटकनी देने का काम किया है। विनेश फोगाट ने भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले। कैप्टन योगेश बैरागी को 59065 वोट मिले। इनेलो बसपा के प्रत्याशी डा. सुरेंद्र लाठर को 10158 वोट मिले। निवर्तमान विधायक अमरजीत ढांडा को 2477 वोट मिले।

आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डब्लुडब्लुई रेसलर कविता दलाल को 1280 वोट मिले। निर्दलीय बिजेंद्र कुमार को 164 वोट, निर्दलीय प्रेम को 117 वोट, निर्दलीय जसबीर सिंह अहलावत को 90 वोट, निर्दलीय अमित शर्मा को 76 वोट, निर्दलीय रामरत्न को 69 वोट, राष्ट्रीय गरीब दल के जोगी सुनील को 47 वोट, निर्दलीय इंद्रजीत को 46 वोट मिले। विनेश फोगाट के नंबर पर जब संपर्क किया गया तो उनके पीए सोनू ने बताया कि विनेश फोगाट को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है और उनकी चुनाव में ड्युटी लगाई गई है। चुनाव में व्यस्त होने के कारण विधानसभा सत्र में नही जा पाई। जुलाना हलके की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : बाल भवन में किया गया पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन