Jind News : उचाना मंडी में शरारती तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को किया खंडित, मामला दर्ज

0
150
Miscreants vandalized Baba Saheb's statue in Uchana Mandi, case registered
खंडित की गई बाबा साहेब की प्रतिमा।

(Jind News ) जींद। उचाना मंडी स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा को शराराती तत्वों ने रविवार रात को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और खंडित की गई प्रतिमा को ठीक करवाया गया। उचाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भावना को ठेस पहुंचने का मामला दर्ज कर लिया है। गांव उचाना मंडी में रेलवे लाइन से कुछ दूरी पर चौक पर बाबा डा. भीमराव की प्रतिमा स्थापित की गई है। बीती रात शरारती तत्वों ने चौक पर लगी प्रतिमा को खंडित कर दिया। लोगों को जब प्रतिमा के खंडित करने की सूचना मिला तो वे वहां पर एकत्रित हो गए और रोष जताया।

लोगो ने मांग की कि प्रतिमा को खंडित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और खंडित प्रतिमा को स्थापित किया जाए। सूचना मिलने पर पुलिस तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और प्रतिमा के खंडित हिस्से को ठीक करवाया। उचाना थाना के जांच अधिकारी आजाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने शमशेर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ लोगों की भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : झांकिया बनाकर सेंट जोसफ़ स्कूल में मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव