Jind News : पांडु पिंडारा में नाबालिग लड़की बालिका वधु बनने से बची

0
134
Minor girl saved from becoming child bride in Pandu Pindara
कार्रवाई करते हुए टीम सदस्य।
  • लड़की के जन्म संबंधित कागजों में लड़की निकली नाबालिग

(Jind News) जींद। बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय टीम ने पांडू पिंडारा में एक बालिका को वधु बनने से बचाया। टीम ने बाल विवाह की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए नाबालिग की शादी को रूकवाया और साथ ही परिजनों को फिर से विवाह न करने के लिए चेताया। इसके अलावा बाल विवाह अधिनियम की जानकारी भी दी। जिस पर परिजनों ने आश्वासन दिया कि अब वह बालिग होने पर ही विवाह करेंगे।

कार्रवाई करते हुए सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी मौके पर पहुंचे

बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता को सूचना मिली थी कि गांव पांडु पिंडारा में एक नाबालिग लडक़ी की शादी करवाई जा रही है और बारात फतेहाबाद जिले से आई हुई है। इस पर कार्रवाई करते हुए सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान, महिला सिपाही आरती,  नीलम, सिपाही सुरेंद्र, ओमप्रकाश के साथ मौके पर पहुंचे। टीम द्वारा लड़की के परिवार वालों से लड़की के जन्म से संबंधित कागजात मांगे तो परिजनों ने पहले तो टाल मटोल करने की कोशिश की और शादी ना होने की बात कही लेकिन जब मौके पर अन्य मौजिज व्यक्तियों को बुलाया गया तो लगभग एक घंटे के बाद जो सबूत दिखाए गए।

जिसमें लड़की की उम्र 17 वर्ष पाई गई और शादी में आया दूल्हा बालिग मिल । इस पर उसके परिजनों द्वारा बताया गया कि लड़की के माता-पिता अनपढ़ हैं। जोकि उसके पिता बीमार रहते हैं और उसे किसी कानून की कोई जानकारी नही है। इसलिए वह गलती से ऐसा कर रहे थे। इस पर सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान ने परिजनों को समझाया गया कि आपकी लडक़ी नाबालिग है। इसलिए आप उसके बालिग होने तक का इंतजार करें ताकि कोई कानूनी अड़चन न आए। इ

सके बावजूद भी अगर आप नाबालिग लडक़ी की शादी करते हैं तो आप सभी के खिलाफ  भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पर परिवार सहमत हो गया तथा शादी को स्थगित कर दिया गया और परिवार द्वारा महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध विभाग के अधिकारियों को लिखित बयान दिए कि वह कानून की पालना करेंगे तथा लड़की के बालिग होने पर ही उसकी शादी करेंगें।

 

ये भी पढ़ें : Jind News : कांग्रेस नेता शिवनारायण शर्मा ने बीरेंद्र सिंह और कांग्रेस को कहा अलविदा