Jind News : मिड-डे मील वर्कर यूनियन ने नायब तहसीलदा को सौंपा ज्ञापन

0
57
Jind News : मिड-डे मील वर्कर यूनियन ने नायब तहसीलदा को सौंपा ज्ञापन
मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए मिड-डे मील वर्कर।
  • वर्कर का वेतन सात हजार रुपये से बढ़ा कर 15 हजार रुपये किया जाए

(Jind News) जींद। मिड-डे मील वर्कर यूनियन ने रविवार को मांगों को लेकर नेहरू पार्क में रोष बैठक की। बैठक के बाद मांगों को लेकर नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ को ज्ञापन सौंपा। बैठक की अध्यक्षता राज्य प्रधान इंद्र सिंह मलिक ने की। उन्होंने मांग की कि मिड-डे मील वर्कर का वेतन सात हजार रुपये से बढ़ा कर 15 हजार रुपये किया जाए। मिड डे मील वर्कर को 10 की जगह 12 माह वेतन दिया जाए।

भत्ता 600 रुपये से बढ़ा कर 2500 रुपये किया जाए

मिड-डे मील वर्कर को रिटायरमेंट पर दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाए। मिड-डे मील वर्कर को वर्दी भत्ता 600 रुपये से बढ़ा कर 2500 रुपये किया जाए। मिड-डे मील वर्कर की अगर ड्यूटी के दौरान मौत हो जाती है तो उसके परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।

मिड-डे मील वर्कर को समय पर वेतन नही मिलता है। कई बार तीन-चार माह वेतन नही मिलता है। ऐसे में प्रत्येक माह सात तारिख को वेतन दिया जाए। इस मौके पर राज्य उप प्रधान दलशेर, सुनीता, रीना,मीना, नीलम, सुनीता, रेखा, रजनी, बबली, बिमला, मीना, पिंकी, लखविंद्र, कमलेशर, जयराज आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए शहर में निकली श्रद्धांजलि बाइक यात्रा