(Jind News) जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय स्थित शिवाजी छात्रावास में अचानक से लिफ्ट गई। हालांकि इस हादसे में किसी को ज्यादा चोट नही आई। किसान छात्र एकता संगठन ने सोमवार को कुलपति डा. रणपाल सिंह से संगठन अध्यक्ष वंदना कंडेला के नेतृत्व में मिले और हॉस्टल में आ रही समस्याओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा। वंदना कंडेला ने बताया कि हॉस्टल में सफाई और खाने की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। गल्र्स हॉस्टल में खाने की प्लेट तक अच्छी तरह साफ  नही की जाती है। विश्वविद्यालय प्रशासन को इस तरफ  विशेष ध्यान देना चाहिए कि भविष्य में छात्रों को परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षक समय से क्लास नहं लेते है और बच्चों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है और बोला जा रहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत 30 अंक उनके हाथ में हैं। विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने से रोका जा रहा है। जो शिक्षक का चेहता विद्यार्थी है, उसकी अनुपस्थिति में भी उसकी हाजिरी लगाई जा रही है। इसे पढऩे वाले और नियमित आने वाले विद्यार्थियों के साथ भेदभाव हो रहा है। कई शिक्षक तो समय से कक्षाएं भी नहीं ले रहे हैं और 60 मिनट के लेक्चर में केवल 20 मिनट ही शिक्षा से संबंधित वातावरण होता है। उसके बाद घरेलू बातें और अन्य तरीके का वातावरण तैयार किया जाता है। कई विभागों की तो समय सारणी भी नहीं बनी और कक्षाएं भी नही लगती है। उप प्रधान अभिषेक जुलाना ने कहा कि अगर जल्द से जल्द इन समस्याओं पर संज्ञान नहीं लिया गया तो छात्र बड़ा आंदोलन करने को भी तैयार रहेंगे।  इस मौके पर प्रथम, अरविंद, शीतल, शुभम, अंशु, सुमित, राजेश आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : शिव व सिद्धि योग में सोमवती अमावस्या पर हजारों ने किया पिंडदान