- सामाजिक न्याय मंत्री ने सीएम समक्ष पैरवी क रने का दिया ठोस आश्वासन
(Jind News) जींद। गरीब परिवारों के युवाओं के लिए रोजगार की राह आसान करने को लेकर सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी को ज्ञापन सौंपा गया। ब्राह्मण आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरिराम दीक्षित के नेतृत्व मेंं नरवाना पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में राधेश्याम शर्मा, रामफूल सहित अनेकोंं प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।
ज्ञापन के माध्यम से हरिराम दीक्षित ने कहा कि इक्नोमिक विक्कर सैक्शन यानि ईडब्ल्यूएस आरक्षण मेें हरियाणा के अंदर अलग से वर्गीकरण की मांग को लेकर रविवार को जींद में आयोजित अभिनंदन समारोह मेें राज्यसभा सांसद राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, सहकारिता एवं जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा को ज्ञापन दिया गया था।
गरीबो को आरक्षण का हक मिलना चाहिए : पंडित राधेश्याम शर्मा
दीक्षित ने कहा कि सरकार यदि आरक्षण कोटे में अलग से कोटा निर्धारित करती है तो कोई परेशानी नहीं आएगी। पंडित राधेश्याम शर्मा ने कहा कि गरीबो को आरक्षण का हक मिलना चाहिए। इसलिए युवाओं के हित मेें जो मुहिम चली हुई है, वह निंरतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में शामिल कैबिनेट मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को ठोस आश्वासन देते हुए कहा है कि इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी के समक्ष यह ज्ञापन रखा जाएगा।
समाजहित मेें भाजपा सरकार निर्णय लेने में कोई देरी नहीं करेगी। राधेश्याम शर्मा ने कहा कि अभिनंदन समारोह मेें व्यस्तता के कारण मंत्री कृष्ण बेदी नहीं पहुंच पाए थे। इसलिए युवाओं के हित के लिए प्रतिनिधि मंडल यह ज्ञापन सोमवार को सौंपने का काम किया है।
यह भी पढ़ें : Jind News : ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत