(Jind News) जींद। सरकार द्वारा लंबित मांगों को लेकर लगातार की जा रही अनदेखी के खिलाफ सोमवार को हरियाणा के एमपीएचडब्लू वर्ग ने सभी जिलों में काले बिल्ले लगा काम किया व सरकार के रवैये के खिलाफ रोष जताया तथा सीएमओ डा. गोपाल गोयल के माध्यम से मुख्यमंत्री व स्वास्थ्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप कर शीघ्र मांगें पूरा किए जाने की मांग की।
एमपीएचडब्ल्यू सीएमओ कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए
जिला संयोजक शक्ति सिंह के नेतृत्व में एमपीएचडब्ल्यू सीएमओ कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए। राज्य संयोजन कमेटी सदस्य सुदेश रानी, संदीप कुंडू व जिला संयोजक शक्ति सिंह ने कहा कि एमपीएचडब्लू वर्ग की मांगे सहमति के बावजूद विभागीय कार्रवाई में उलझी हुई हैं। बार-बार आश्वासन के बावजूद मांगों की अधिसूचना जारी नही की जा रही है। जिससे प्रदेशभर में एमपीएचडब्लू वर्ग में रोष व्याप्त है। कैडर की मुख्य मांगों में एमपीएचडब्लू वर्ग के पदनाम संशोधित करने, एनएचएम की महिला एमपीएचडब्ल्यू को केडर के मूल वेतनमान 4200 ग्रेड एवं भत्तों का लाभ देने, रेगुलराइज पॉलिसी में शामिल करने, नए नॉर्म के नाम पर समाप्त पदों को बहाल करवाने व खाली पदों पर नियमित भर्ती करने, प्रमोशन व कन्फर्मेशन सूचियां जारी करवाने, प्रमोशनल पे स्केल जारी करना शामिल है। सुदेश रानी ने कहा कि मांगों पर कार्रवाई न होने से एमपीएचडब्ल्यू वर्ग में नाराजगी है। जिसके रोष स्वरूप काले बिल्ले लगा कर ड्यूटी करते हुए सीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया है व मांगों को हल करवाने का अनुरोध किया गया है। यदि सरकार ने समय रहते मांगों को हल नहीं किया तो प्रदेश के हजारों एमपीएचडब्लू वर्ग के कर्मचारी आगामी चार अगस्त को करनाल में मुख्यमंत्री आवास पर रोष प्रदर्शन करेंगे व इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी होने वाली किसी भी परेशानी के लिए पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर
यह भी पढ़ें: Jind News : पैंशनर्ज ने अनिश्चिकालीन धरने की करी शुरूआत
यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा