Jind News : स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

0
54
Jind News : स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
मांगों को लेकर कार्यवाहक सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए।
  • नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की भर्ती व अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू करने की मांग

(Jind News) जींद। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी का प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को कार्यवाहक सीएमओ डॉ. पालेराम कटारिया से मिला और स्वास्थ्य बहाली की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को संबोधित ज्ञापन सौंपा। पार्टी जिला सचिव कपूर सिंह, संदीप जाजवान ने कहा कि नागरिक अस्पताल में बड़ी संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टरों व अन्य सहायक स्टाफ  की भर्ती के पद खाली पड़े हैं।

कोई चिकित्सक नही है और न ही जांच व दवाइयों का प्रबंध

अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करने के लिए कोई चिकित्सक नही है और न ही जांच व दवाइयों का प्रबंध है। इन समस्याओं को लेकर नागरिक अस्पताल पर पार्टी 17 मार्च को जन धरना देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी का राज आने के बाद सार्वजनिक स्वस्थ्य सेवाओं का सरकार द्वारा जानबूझकर भ_ा बैठाया जा रहा है।

पिछले दिनों कैग की रिपोर्ट में सामने आया कि प्रदेश सरकार ने गुजरात की प्रतिबंधित कंपनियों से दवाइयों के सैंपल फेल होने के बावजूद भी खरीदी और पूरे राज्य में इन दवाइयों को सप्लाई करके जनता के स्वास्थ्य के साथ तो खिलवाड़ किया है वही इन कंपनियों को पेमेंट एडवांस देकर खुली लूट की खुली छूट दी गई।

जींद जिला तो कई महीनों से बिना सिविल सर्जन के ही चल रहा

नागरिक अस्पतालों में डॉक्टर और पैरामेडिकल के पद खाली पड़े हैं। जींद जिला तो कई महीनों से बिना सिविल सर्जन के ही चल रहा है। अकेले नागरिक अस्पताल जींद 30 पद डॉक्टरों के खाली पड़े हैं व विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है। इसी तरह वार्ड अटेंडेंट, सफाई कर्मचारियों तथा अन्य सहायक स्टाफ के बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं। वैसे तो प्रदेश सरकार गर्भवती महिलाओं का फ्री इलाज का दावा करती है लेकिन जींद के किसी भी नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन को चलाने वाले डॉक्टर नही हैं।

लोगों को मजबूरी में प्राइवेट अस्पताल की ओर रुख करना पड़ता है जहां ओपीडी फीस ही आम जनता के बस से बाहर है। प्राइवेट डॉक्टर बगैर जरुरी जांच भी जानबूझकर करवाते हंै जो आम जनता के काबू के बाहर की बात है। अस्पताल के ज्यादातर शौचालय गंदगी से भरे पड़े हैं।

अस्पताल आवारा बंदरों व कुत्तों की शरण स्थली बना हुआ

इसके अलावा जींद का नागरिक अस्पताल आवारा बंदरों व कुत्तों की शरण स्थली बना हुआ है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड के नाम पर फ्री इलाज का ढिंढोरा पीटा जा रहा है जबकि सच्चाई है कि आयुष्मान कि आड़ में प्राइवेट अस्पतालों को जनता का पैसा लूटने की छूट दी गई है।

अगर यह पैसा सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च कर दिया जाए तो सभी नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकती है। इसलिए माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी लोकल कमेटी जींद के आह्वान पर जन समस्याओं को लेकर 17 मार्च को नागरिक अस्पताल जींद पर धरना दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : होलिका की पूजा अर्चना कर की सुखद भविष्य की कामना