Jind News : रायशुट खुलवाने एवं नहरी पानी को लेकर डीसी के नाम भेजा ज्ञापन

0
54
Memorandum sent to DC regarding opening of Rai Shut and canal water
रजबाहा में नहरी पानी के रायशुट को शुरू करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन देते हुए।

(Jind News ) जींद। रजबाहा में नहरी पानी के रायशुट को खुलवाने को लेकर डीसी जींद के नाम एसडीएम कार्यालय से ज्ञापन किसानों ने भेजा। उचाना कलां, गुरूकुल खेड़ा, सुदकैन कलां, मांडी, लोधर, करसिंधु, घसो, बड़ौदा के किसानों ने कहा कि बारिश नहीं होने से खेतों में बिना पानी के फसल सूख रही है। खेतों की बिजाई सुचारू रूप से नहीं आने के कारण फसलों को अपने खेत में फसलों के लिए पानी नहीं मिल रहा है। बरसोला फीडर, सुदकैन डिस्ट्रीब्यटर पर सभी गांव के रायशुट चालू किए जाएं। पिछले कई दिनों से रायशुट चलवाने की मांग प्रशासन से करते आ रहे है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसानों की मांग पर रायशुट चालू नहीं किए गए तो मजबूरी में किसानों को बड़ा कदम उठाते हुए रोड जाम तक मजबूरी में करना पड़ेगा क्योंकि उनकी फसल खराब हो रही है।
किसान नेत्री सिक्किम सफा खेड़ी ने कहा कि बिना पानी के किसानों की फसल सूख रही है। बारिश नहीं होने से किसान परेशान है। नहरी विभाग को चाहिए कि वो रजबाहा में नहरी पानी के रायशुट खोले ताकि फसलों को किसान पानी दे सकें। इस मौके पर राजा, विजय, मंजीत, श्रवण, सचिन, रघुबीर मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : राजकीय उच्च विद्यालय खूंगा गेट पर ग्रामीणों ने जडा ताला