Jind News : दैनिक रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य डीआरएम से मिले

0
128
Jind News : दैनिक रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य डीआरएम से मिले
डीआरएम से मिलने आए दैनिक रेलयात्री वेलफेयर एसोसिएशन सदस्य।
  • दैनिक ट्रेन ब्यास-अमृतसर चलाए जाने की मांग

Jind News | जींद। दैनिक रेलयात्री वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरेश पांचाल और सचिव सुरेंद्र कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली डिवीजन में संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन सदस्यों ने जींद-नरवाना मार्ग पर एक दैनिक ट्रेन ब्यास-अमृतसर जाने के लिए मांग की।

पांचाल ने कहा कि ट्रेन नंबर 12421.12422 नांदेड़ अमृतसर के जींद पर ठहराव व जींद जंक्शन पर स्थित वाशिंग लाइन का अपग्रेडेशन कर 24 कोच किया जाए। इसके अलावा एक जनवरी से आने वाले टाइम टेबल के संबंध में ट्रेनों का टाइम में परिवर्तन का अनुरोध किया गया।

जिसमें ट्रेन नंबर 14024 का समय थोड़ा एडजस्ट करने की मांग की गई है। जिससे दैनिक यात्री नौ बजे के आसपास रोहतक पहुंच सकें। वहीं जींद-सोनीपत 04026 ट्रेन के समय में बदलाव करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन सुबह चार बज कर 55 मिनट पर बहुत कम यात्रियों के साथ जाती है। इसका लिंक अप ट्रेन नंबर 04432 से करने का सुझाव दिया गया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एडीसी ने शहर के 20 वार्डों में 3 दिसंबर तक फोगिंग करने के दिए आदेश