(Jind News) जींद। समाज सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए युवा मित्र मंडल जींद द्वारा आगामी 23 मार्च को अर्जुन स्टेडियम में 35 सौभाग्यवती कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं का विधिपूर्वक विवाह संपन्न कराया जाएगा। जिससे वे सम्मानपूर्वक अपने नए जीवन की शुरुआत कर सकें।
संस्था के प्रधान पवन सिंगला ने बताया कि इस सामूहिक विवाह समारोह का मुख्य उद्देश्य उन जरूरतमंद परिवारों की सहायता करना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी बेटियों के विवाह का भार नहीं उठा सकते। इस आयोजन से समाज में समानताए सेवा, सहयोग और दानशीलता की भावना को बढ़ावा मिलेगा।
35 बेटियों का विवाह पूरी विधिविधान से कराया जाएगा
इस आयोजन में सभी जातियों और समुदायों की 35 बेटियों का विवाह पूरी विधिविधान से कराया जाएगा। सभी वधुओं को जीवनोपयोगी सामग्री, उपहार और आवश्यक घरेलू सामान प्रदान किया जाएगा ताकि वे अपने नवजीवन की शुरुआत आत्मनिर्भरता के साथ कर सकें। विवाह संस्कार पूरी धार्मिक रीति.रिवाजों के साथ संपन्न होगा। जिसमें पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण, कन्यादान और सात फेरे शामिल होंगे। विवाह के पश्चात भोजन प्रसाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आशीर्वाद समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।
आयोजन समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने और सेवा की भावना को बढ़ाने का कार्य करेगा
इस भव्य आयोजन में कई प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा कई कैबिनेट मंत्रियोंए विधायकों इत्यादि को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ-साथ धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी अतिथिगण के तौर पर बुलाए गए हैं। संस्था के प्रधान पवन सिंगला ने बताया कि यह आयोजन समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने और सेवा की भावना को बढ़ाने का कार्य करेगा।
पिछले कई दिनों से संस्था के पदाधिकारियों द्वारा शहर में इस समारोह के निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। इसी कड़ी में समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को भी निमंत्रण पत्र वितरित किए गए। इस समारोह के लिए युवा मित्र मंडल के प्रधान पवन सिंगला, सोनू जैन, सुरेंद्र मित्तल, शशि बत्तरा, यशपाल गाबा सहित अन्य पदाधिकारी जुटे हैं।
यह भी पढ़ें : Jind News : दबलैन में जिला प्रशासन द्वारा किया गया रात्रि ठहराव