• नौजवानों में देशभक्ति जज्बे को लेकर 23 मार्च को निकाली जाएगी शहीद श्रद्धांजलि यात्रा

(Jind News) जींद। जयति-जयति हिंदू महान संगठन के संयोजक अतुल चौहान ने कहा कि आजकल के युवाओं में देशभक्ति की भावना कम होती जा रही है। युवाओं में फिर से देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए संगठन द्वारा 23 मार्च रविवार को शहीद श्रद्धांजलि बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है ताकि देश के युवा अपने देशभक्ति के जज्बे से देशविरोधी ताकतों को जवाब दे सकें।

श्रद्धांजलि बाइक रैली 23 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे रेलवे स्टेशन से शुरू होगी

जयति-जयति हिंदू महान संगठन के संयोजक अतुल चौहान शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अतुल चौहान ने बताया कि श्रद्धांजलि बाइक रैली 23 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और पटियाला चौंक, झांझ गेट, बैंक रोड, शहर थाना, रानी तालाब से होते हुए गोहाना रोड स्थित शहीदी स्मारक पर शहीदों को नमन करने के साथ ही संपन्न होगी।

उन्होंने कहा कि बाइक रैली को लेकर जींद में घूमघूम कर युवाओं, समाजसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों को न्यौता दिया गया है और उन्हें उम्मीद है कि इस बाइक रैली में लगभग 1500 से ज्यादा बाइकें, कारें तथा अन्य साधन लेकर युवा भाग लेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि बाइक रैली में बढ़चढ़ कर भाग लें और देश के प्रति अपने जज्बे को हमेशा अपने दिल में बनाए रखें।

शहीद किसी एक कौम के नही होते : अतुल चौहान

अतुल चौहान ने कहा कि शहीद किसी एक कौम के नही होते हैं। हमारे शहीदों ने अपने जीवन का बलिदान देकर हमें आजादी में रहने का हक दिया है। ऐसे में हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम शहीदों को उनकी शहादत के लिए हमेशा याद रखें। इसी उद्देश्य से इस बाइक शहीद श्रद्धांजलि रैली का आयोजन किया जा रहा है।

चौहान ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर शहीदों की शहादत को लेकर रक्तदान शिविर व अन्य सामाजिक कार्य किए जाते हैं ताकि हमारी आज की युवा पीढ़ी शहीदों के दिखाए मार्ग पर चल कर देश को आगे ले जाने का काम करे। एडवोकेट विजय शर्मा ने बताया कि महापुरुषों के बलिदान का समाज सदा ऋणी रहेगा।

सदियों तक इनकी वीर गाथाओं को पढ़ कर समाज इनसे प्रेरणा लेता रहेगा। इस मौके पर अतुल चौहान ने जींद नगरवासियों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा कि संख्या में इस बाइक यात्रा में शामिल होकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करें। इस मौके पर आनंद, वैभव, अमित आदि संगठन के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : हरियाणा की तरफ से खुला दातासिंह वाला बॉर्डर