(Jind News) जींद। जुलाना क्षेत्र के निडानी गांव में शहीद कुलदीप मलिक का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। कुलदीप मलिक के शहीद होने से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। सोमवार को जम्मू में जींद के निडानी गांव का कुलदीप मलिक शहीद हो गया। कुलदीप मलिक जम्मु के उधमपुर जिले में सीआरपीएफ़ में तैनात था। जम्मू कश्मीर के गस्ती दल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था जिसमें सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक शहीद हो गए थे। इंस्पेक्टर कुलदीप खेल कोटे से भर्ती हुआ था और 34 साल से नौकरी में था। ग्रामीणों ने बताया कि कुलदीप की उम्र लगभग 54 साल थी और कुलदीप अगले महीने डीएसपी कोर्स पर जाने वाला था।कुलदीप का एक बेटा आर्मी में तो दूसरा बेटा रेलवे पुलिस में है। कुलदीप के शहीद होने से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। बुधवार को ग्रामीण शहीद कुलदीप को नम आंखों से अंतिम विदाई देंगे।
जुलूस निकालकर दी जाएगी अंतिम विदाई
पूर्व पार्षद अमित निडानी ने बताया कि शहीद कुलदीप का शव बुधवार सुबह पहुंचेगा। ग्रामीण शामलों कलां खरीद केंद्र में एकत्रित होंगे और ट्रैक्टर के जुलूस के साथ शहीद को गांव तक ले जाया जाएगा। सभी ग्रामीणों ने जुलूस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुश्ती में नेशनल स्तर के खिलाड़ी रहे कुलदीप लगभग 34 साल पहले खेल कोटे से सीआरपीएफ में बतौर कांस्टेबल नियुक्त हुए थे। उनके दो भाई दिलबाग व सतपाल गांव में ही खेती करते हैं। कुलदीप का बड़ा बेटा नवीन सेना में चालक के पद पर दिल्ली में तैनात हैं और दूसरा संजय रेलवे पुलिस में अमृतसर में तैनात हैं। दोनों ही बेटे शादीशुदा हैं। कुलदीप की पत्नी लक्ष्मी देवी शहीद कुलदीप मलिक का पार्थिव शरीर मंगलवार को गांव पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद उनका गांव में ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Jind News : प्रशासन के अनदेखी के चलते रानी तालाब में छोड़ा जा रहा सीवरेज का गंदा पानी