Jind News : 540 डिपो धारकों को मार्जन राशि जारी

0
173
Margin amount released to 540 depot holders
  • वंचित रहे चुके लाभार्थी 31 अगस्त तक डिपो पर जाकर ले सकते है सरसों का तेल : डीएफएससी

(Jind News ) जींद। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने बताया कि निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा द्वारा निर्देश जारी किये गए है कि जो लाभार्थी मास जुलाईए 2024 को सरसों का तेल प्राप्त करने से वंचित रह गए थे, वे अपना सरसों का तेल 31 अगस्त 2024 तक डिपो धारकों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी लाभार्थी को राशन वितरण के संबंध में कोई शिकायत है तो वह संबंधित क्षेत्र के सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति अथवा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक जींद या मुख्यालय पर उपस्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री नम्बर 18001802087 या 1967 बीएसएनएल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियत्रंक निशांत राठी ने बताया कि कॉन्फेड मुख्यालय पंचकूला द्वारा जिला के 540 डिपो धारकों की मास फरवरी से मार्च 2024 तक की मार्जन राशि एक करोड़ 82 लाख 52 हजार 594 व मास अप्रैल से मई 2024 की एक करोड़ 77 लाख 90 हजार 490 रुपये की राशि जारी की गई थी। यह मार्जन राशि कॉन्फैड जिला कार्यालय जींद द्वारा जिले के सभी डिपो धारकों के बैंक खातों में मास फरवरी से मई 2024 तक चार मास की कुल राशि 3 करोड़ 60 लाख 43 हजार 84 रुपये जारी की जा चुकी है। यदि किसी डिपो धारक की इस  अवधि की मार्जन राशि उसके बैंक खाते में नहीं आई है तो वह डिपो धारक जिला प्रबंध कान्फेड जिला कार्यालय जींद से संपर्क कर सकते है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News :साढ़े तीन करोड़ से बन रहे मल्टी पर्पज हॉल का 90 प्रतिशत काम पूरा

यह भी पढ़ें: Jind News : निजी कालेज बस की टक्कर से घायल युवक ने पीजीआई में तोड़ा दम

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन शिवरात्रि पर आज श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक