Jind News : मनोज शर्मा अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष मनोनित

0
214
Manoj Sharma nominated as District President of Advocate Council
अधिवक्ता परिषद की बैठक में भाग लेते हुए अधिवक्ता।

(Jind News) जींद। जिला अदालत परिसर में अधिवक्ता परिषद जींद द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अधिवक्ता परिषद हरियाणा के प्रांत महामंत्री अशोक सिरसी ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में अधिवक्ता परिषद के उद्देश्य और कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता परिषद समाज में न्याय के क्षेत्र में लगातार निस्वार्थ भाव से कानूनी सहायता करता है। समाज मे अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचे, इसके लिए अधिवक्ता परिषद के कार्यकर्ता हरसंभव प्रयास करता है।

समाज में अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचने के लिए काम करता है अधिवक्ता परिषद : अशोक

बैठक में  जींद जिले की नई कार्यकारिणी भी मनोनित की गई। जिसमें मनोज शर्मा को जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया। वहीं मोहित सैनी को जिला महामंत्री, दीपक दीक्षित, सुरेंद्र खटकड़, संदीप राणा को जिला उपाध्यक्ष, रजत श्योराण व हरीश बडसीवाल को जिला सचिव, संदीप चौहान को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। बैठक में बचे हुई दायित्वों की घोषणा जल्द करने पर विचार किया गया। इस मौके पर कंवर कैलाश चौहान, वीरेंद्र, सोम सैनी, दलबीर शर्मा, सतीश यादव, विजय शर्मा, प्रीति शर्मा, कविता शर्मा, ज्योति यादव, दीपक नरवाल, जितेंद्र, दिलशेर लोहान व अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : पशु व्यापारी ने जहर निगल की आत्महत्या, 15 लोगों पर मामला दर्ज

 यह भी पढ़ें: Jind News : अग्रवाल समाज के अध्यक्ष का फेसबुक पेज हैक

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा