Jind News : इंडस स्कूल जूनियर विंग में हुआ मैंगो डे सेलिब्रेशन

0
153
Mango Day celebration held in Indus School Junior Wing
मैंगो डे गतिविधि में भाग लेते बच्चे।

(Jind News) जींद। इंडस पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में सोमवार को सावन के पहले दिन स्वादिष्ट फलों के राजा मैंगो- डे को बच्चों ने उत्साह व हर्षोल्लास  के साथ मनाया। बच्चे पीले और हरे रंग के वस्त्र पहने हुए बहुत ही आकर्षक लग रहे थे। छोटे-छोटे बच्चों ने मैंगो थीम पर आधारित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और जिसमें उन्हें पीले व हरे रंग की पहचान भी कराई गई। बच्चों ने फलों से संबंधित विभिन्न गीतों पर खूब मस्ती की। बच्चों ने विभिन्न किस्म के आमों के जायके का आनंद लिया। बच्चों को आम फल के बारे में जानकारी दी गई और आम से बनने वाले विभिन्न व्यंजनों के बारे में बताया गया, जैसे मैंगो शेक, मैंगो स्मूदी, मैंगो कैंडी, मैंगो डेजर्ट, मैंगो जैम आदि की जानकाीर दी। गुरमीत कौर ने बताया कि आम स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है और  हमें बरसात के मौसम में अपने खाने-पीने का ध्यान रखना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रहें।

 

यह भी पढ़ें: Jind News :खड़े डंफर के पीछे टकराई बोलेरो , दो युवकों की मौत, एक गंभीर

यह भी पढ़ें: Jind News : युवक ने जहर निगल की आत्महत्या

 

 यह भी पढ़ें: Ladwa News : सुगनी देवी स्कूल के एनसीसी कैडेट ने किया पौधारोपण