- पहले दिन नही आया कोई किसान फसल बेचने
(Jind News) जींद। गेहूं की खरीद को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी की हुई है। खरीद के पहले दिन कोई भी किसान फसल बेचने के लिए मंडी नही आया। उचाना मंडी के अलावा छात्तर सब यार्ड, घोघडिय़ा, काब्रच्छा, धनखड़ी परचेज सेंटर पर गेहूूं की खरीद होगी। मार्केट कमेटी सचिव योगेश गुप्ता ने कहा कि खरीद को लेकर सभी तैयारी प्रशासन ने खरीद से पहले पूरी कर ली थी।
खरीद के पहले दिन फसल बेचने के लिए कोई नही आया
खरीद के पहले दिन कोई भी किसान अपनी फसल बेचने के लिए नही आया। किसान साफ, सुखी गेहूं मंडी लेकर आएं ताकि उनकी फसल आते ही मंडी में बिके। गुप्ता ने बताया कि उचाना मंडी में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति विभाग, मंगलवार, गुरूवार, शनिवार को हैफेड की खरीद है।
छात्तर सब यार्ड में मंगलवार, गुरूवार, शनिवार को हैफेड, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति विभाग की गेहूूं की खरीद होगी। काब्रच्छा परचेज सेंटर पर एचडब्ल्यूसी गेहूं की खरीद है तो घोघडिय़ा, धनखड़ी में खाद्य आपूर्ति विभाग की खरीद है।
यह भी पढ़ें : Jind News : 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे हिसार एयरपोर्ट का शुभारंभ