Jind News : धूमधाम व श्रद्धा से मनाया मकर संक्रांति का पर्व

0
75
Jind News : धूमधाम व श्रद्धा से मनाया मकर संक्रांति का पर्व
संतमत धारा सेवा समिति प्रांगण में जरूरमंदों को कपड़े वितरित करते हुए।
  • शहर में जगह-जगह लगाए गए भंडारे, जरूरतमंद लोगों को गरम वस्त्र वितरित किए
  • अग्रि देवता की पूजा कर परिवार के सुखद भविष्य की कामना की

(Jind News) जींद। जिलेभर में मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व श्रद्धा से मनाया गया। लोगों ने अल सुबह उठ कर स्नान किया और फिर मकानों के बाहर अग्रि देवता की पूजा कर परिवार के सुखद भविष्य की कामना की। श्रद्धालुओं ने बुजुर्गों तथा जरूरतमंद लोगों शाल व गर्म कपड़े भेंट किए और गरीबों को भोजन करवा उन्हें दान दक्षिण दी।शहर के अलग-अलग स्थानों पर सामूहिक भंडारों का आयोजन किया गया।

सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया। शहर के अलग-अलग स्थानों पर सामूहिक भंडारों का आयोजन किया गया। शहर की हर गली व कूचे पर युवा, महिला व बच्चे प्रसाद के रूप में हलवा, पुरी बै्रड, खीर व पकोड़े चखते हुए दिखाई दिए। बाजारों में भी पूरे दिन गर्म कपड़ों व अन्य सामान खरीदने वालों की भारी भीड़ उमड़ी रही। नवविवाहिताओं ने बुजुर्गों का आर्शीवाद लिया और उपहार स्वरूप गर्म कपड़े, मुंगफली तथा रेवडिय़ा भेंट की।

सूर्य एक राशि में लगभग एक माह तक विचरण करता

उधर, शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा हवन, यज्ञ आयोजित कर विश्व शांति, देश उन्नति व समाज की शुभ कामना के लिए भंडारे का आयोजन किया। जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्रीने बताया कि सूर्य एक राशि में लगभग एक माह तक विचरण करता है और जब भी सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो संक्रांति होती है। इस प्रकार हर माह में संक्रांति होती है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन सूर्य की पूजा करना, सत्संग, भजन, सेवा, दान एवं महापुरूषों के दर्शन करने से इसका फल सौ गुणा मिलता है।

85 क्विंटल गेहूं के चैक व गर्म कंबल बांटे

असमर्थ महिला कल्याण न्यास ने नरवाना रोड पर ट्रस्ट के 29वें वार्षिक अन्न वितरण समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रधान राहुल शर्मा ने की जबकि बतौर मुख्यअतिथि हरियाणा सरकार के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा व विशिष्ट अतिथि बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवनारायण शर्मा, जाइट जींद के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक बंसल ने शिरकत की। समारोह में जींद शहर के आसपास के 32 गांवों की 85 असमर्थ महिलाओं को एक-एक क्विंटल गेहूं के सरकारी मूल्य के बराबर 2425 रुपये का प्रत्येक महिला को एक-एक चेक दिया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण  मिड्ढा ने कहा कि संस्था पिछले 29 वर्षों से समाज की बेसहारा एवं असमर्थ महिलाओं की सहायता कर रही है जो एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने असमर्थ महिलाओं को गेहूं बांटने के लिए 21 हजार रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की व भाजपा नेता वृंदा शर्मा ने उनकी तरफ  से महिलाओं को जूते पहनाने के लिए 5100 रुपये की नगद राशि दी।

वशिष्ठ अतिथि शिवनारायण शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही नेक कार्य है। इस मौके पर रामनिवास अहिरका, अभिषेक बंसल, मा. हरबंसलाल रल्हन, रामप्रकाश मुद्गिल, तेलूराम शर्मा, सत्यनारायण शामदो आदि मौजूद रहे।

जगह-जगह लगाए गए भंडारे

जींद शहर में अनेक जगह भंडारे लगा कर मकर संक्रांति पर्व मनाया गया। इस अवसर पर सफीदों गेट, मार्केट में भंडारा लगाया गया। संतमत धारा सेवा समिति प्रांगण में मकर सक्रांति के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरुरतमंदों में गर्म वस्त्र व जूते बांटे गए तथा सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया।

संस्था के प्रधान प्रचारक सूर्यदास द्वारा मनुष्य जीवन में अध्यात्म को अपनाने पर जोर दिया गया व संदेश दिया कि अध्यात्म को अपनाने से ही मनुष्य का कल्याण संभव है। समाज में फैली कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, नशावृति इत्यादि को रोकने पर जोर दिया। इस अवसर पर मा. थाम्भूराम, मा. रमेश, राम अवतार, सालिक राम, सुखदेव, नीलम देवी, अनीता, ललिता वर्मा, रीना, सुप्रिया व अन्य हाजिर रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : बजट में इनकम टैक्स की छूट बढ़ा कर कम से कम 10 लाख रुपये की जाए