Jind News: महिपाल ढांडा ने किसी शिकायतकर्ता को ताऊ, किसी को चाचा तो किसी को बेबे कहकर पुकारा

0
82
Mahipal Dhanda called some complainant as uncle, some as uncle and some as babe.
परिवेदना समिति बैठक में शिकायतें सुनते हुए विकास एवं पंचायत तथा सहकारिता मंत्री महीपाल ढांडा।

(Jind News)जींद। डीआरडीए हाल में सोमवार को हुई जिला परिवेदना समिति की बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा ने शिकायतकर्ताओं के साथ संबोधन में हरियाणी भाषा का प्रयोग किया। एक बुजुर्ग व्यक्ति से ढांडा ने कहा कि चाचा रुक जाए आपका काम हो जाएगा मैं बैठा हूं। वही एक व्यक्ति को ताऊ तो एक महिला को बेबे (बहन) कह कर संबोधित किया। विकास एवं पंचायत तथा सहकारिता मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए। एक भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के साथ करें। प्रदेश सरकार जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ी है। विकास एवं पंचायत मंत्री महीपाल ढांडा सोमवार को स्थानीय डीआरडीए सभागार में जिला परिवेदना समिति की बैठक में परिवादों की सुनवाई के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।

बैठक में रखे कुल 17 मामलों में से छह का किया मौके पर ही समाधान

इस दौरान जींद से विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा, नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा, सफीदों से विधायक सुभाष देशवाल, डीसी मोहम्मद इमरान रजा और एसपी सुमित कुमार भी मौजूद रहे। परिवेदना समिति की बैठक कुल 17 मामले रखे गए, जिनमें से छह का मौके पर ही समाधान किया गया तथा 11 मामले जांच व आवश्यक कार्यवाई हेतू लंबित रखे गए। जिन पर मंत्री ढांडा ने संबंधित अधिकारियों को दो सप्ताह के अंदर जांच व निपटारा
मंत्री ने एक-एक परिवाद की गौर से सुनवाई कर दिए जरूरी आदेश
गांव गांगोली निवासी सुभाष के एनएचए से संबंधित परिवाद की सुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इस मामले का निपटारा कर दिया गया है तथा शिकायतकर्ता भी संतुष्ट है। गांव खटकड़ निवासी कुलदीप के जमीन से संबंधित परिवाद पर विकास एवं पंचायत मंत्री ने अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व विभाग द्वारा 15 दिन के अंदर जांच करने के निर्देश दिए। गांव धर्मगढ़ निवासी सुखविंद की शिक्षा विभाग से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए सहकारिता मंत्री ने एडीसी की अध्यक्षता में परिवेदना समिति के गैर सरकारी सदस्य रामफल शर्मा को साथ लेकर मामले की पड़ताल करने के निर्देश दिए। गांव डिडवाड़ा निवासी महेंद्रो देवी के मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों का आपसी समझौता हो गया है और दोनों पक्षों ने लिखित में समझौता पत्र भी दे दिया है। पिल्लूखेड़ा खंड की पंचायत समिति के वार्ड नंबर एक से सदस्य रिषिपाल की शिकायत की सुनवाई के दौरान उप आबकारी एवं काराधान आयुक्त ने मंत्री को बताया कि उनके गांव रिटौली में बस्ती से शराब का ठेका दूसरी जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया है।