Jind News : हनीट्रैप को बना लिया आय का जरिया

0
117
Jind News : हनीट्रैप को बना लिया आय का जरिया
पुलिस गिरफ्त में आरोपित महिला।
  • लिफ्ट मांग, बहाने से बातें कर पहले फंसाती, फिर दुष्कर्म की धमकी दे रुपये ऐंठते
  • हर छह महीने में करते थे शिकार

(Jind News) जींद। नरवाना में हनी ट्रैप के मामले में आठ लाख रुपये लेते पकड़ी गई महिला पहले कई लोगों को शिकार बना चुकी थी। आरोपित महिला पहले लोगों को फांसती और फिर  दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने की बात कह कर रुपये ऐंठती थी। कभी सड़क पर खड़े होकर लिफ्ट मांगने के बहाने, मोबाइल फोन नंबर मिलाने के बहाने समेत कई तरह से सामने वाले को फंसाया जाता।

इस दौरान मीठी बातें की जाती हौर फिर मिलने के बाद उसकी वीडियो बनाकर उसे दुष्कर्म का डर दिखाकर पुलिस को शिकायत दे देती। अब तक तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिनसे महिला रुपये समझौते के नाम पर ठग चुकी है।
सोमवार को पत्रकारों से बातीचत में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि  इसमें और भी कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। हर छह माह में आरोपी महिला अपना टारगेट बदल लेती थी। गिरोह में आरोपी महिला के साथी रिकॉर्डिंग कर के उस पर समझौते के लिए दबाव बनाते। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।

एक महिला ने गांव कापड़ो निवासी मनीष के खिलाफ  दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था

गौरतलब है कि आठ जनवरी 2025 को थाना सदर नरवाना में एक महिला ने गांव कापड़ो निवासी मनीष के खिलाफ  दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। जिसकी तफ्तीश उप पुलिस अधीक्षक नरवाना अमित द्वारा की जा रही थी। मुकद्में में आरोपित मनीष की मां ने उप पुलिस अधीक्षक को शिकायत पेश की थी और दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला व उसके परिवार से मामले को रफा-दफा करने की एवज में आठ लाख रुपये की मांगे जाने की बात कही जा रही थी। एक लाख रुपये आरोपितों ने एडवांस के तौर पर ले लिए थे।

डीएसपी नरवाना अमित द्वारा मामले की जांच सीआईए प्रभारी नरवाना को सौंपी गई। सीआईए प्रभारी ने एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। सीआईए टीम ने आठ लाख रुपये के नोटों के सीरियल नंबर नोट करके शिकायतकर्ता को सौंप दिए।

आरोपितों ने आठ लाख की रकम लेने के लिए शिकायतकर्ता को उचाना कलां गांव में एक परचून की दुकान पर बुलाया। जैसे ही आरोपित ने शिकायतकर्ता से आठ लाख रुपये लिए, इशारा मिलते ही आरोपितों को नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान उचाना क्षेत्र के ही गांव कहसून निवासी बलिंद्र व उचाना कलां निवासी एक महिला के रूप में हुई।

कई लोगों को शिकार बना चुकी है महिला

हनी ट्रैप में फंसाने वाली कुरुक्षेत्र जिले की यह 39 वर्षीय महिला उचाना क्षेत्र में विवाहित है। महिला को एक लड़का और एक लड़की की मां है। महिला के पति की 12 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद से ही महिला एक व्यक्ति के संपर्क में आई और उन्होंने हनी ट्रैप में फंसाने का डर दिखा रुपये ऐंठने का खेल शुरू कर दिया।

शुरूआत में एक युवक को फंसाया गया और तीन महीने तक उससे दोस्ती के बाद उसके साथ संबंध बनाए और इसकी वीडियो बना ली। बाद में उसे ब्लैकमेल करते हुए रेप का केस दर्ज करवाने के लिए पुलिस को शिकायत दे दी। कुछ दिन में ही युवक से पांच लाख रुपये समझौते के नाम पर लिए और शिकायत वापस ले ली। इस युवक से समझौत के बाद आरोपित महिला ने कुछ समय बाद नरवाना जाने के लिए लिफ्ट मांगी।

नंबर एक्सचेंज करने के बाद दोनों मिले

लिफ्ट लेकर उससे बातचीत शुरू कर दी। उसके साथ नंबर एक्सचेंज करने के बाद दोनों मिले। चार माह में ही उसे भी रेप की शिकायत देकर समझौत के नाम पर आठ लाख रुपये हड़प लिए। वहीं एक मामले में इसने एक व्यक्ति से कहा कि उसका मोबाइल फोन बंद हो गया है, उसे कॉल करनी है। इसलिए फोन दे दे।

व्यक्ति ने फोन दिया तो उसके नंबर से बात करने के बहाने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। उसके बाद उसके पास मिसकॉल मारी। फिर यहीं से बातों का सिलसिला शुरू कर उसे भी अपने ट्रैप में फंसा कर रेप का केस दर्ज का डर दिखा करीब छह लाख रुपये हड़प लिए।

यह भी पढ़ें : Gold Price Change : निरतर बढ़ रहे है सोने के भाव जाने , प्रति तोला भाव