- फिर से देखो दाएं-बाएं, अगर जो मोटर गाड़ी आए, वहीं रूक जाएं
(Jind News) जींद। डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल की एनएसएस यूनिट द्वारा आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवें दिन सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी यातायात पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर राजसिंह द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन का अर्थ तभी तक है, जब तक हम सुरक्षित हैं।अगर हम सुरक्षित ही नही हंै तो जीवन के बारे में की जाने वाली सभी कल्पनाएं एवं पूर्व नियोजन व्यर्थ हैं।
सड़कों पर बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी चाहिए
अत: हमें सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का दृढ़ता एवं कर्तव्यनिष्ठा से पालन करते हुए सड़कों पर बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी चाहिए। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
विद्यालय की प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि फिर से देखो दाएं-बाएं, अगर जो मोटर गाड़ी आए, होरन घंटी पड़े सुनाई, तभी जरा रुक जाना भाई। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का परम कर्तव्य बनता है कि स्वयं भी यातायात सुरक्षा नियमों को जानें, इनकी पालना करें एवं समाज में भी इनका प्रचार प्रसार करें। क्योंकि सुरक्षा के लिए एक कदम सही दिशा में एक विशाल प्रगति है।
समाज में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागृति लाने का आह्वान किया गया
कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुंडू द्वारा स्वयंसेवकों से समाज में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागृति लाने का आह्वान किया गया। दोपहर कालीन सत्र में स्वयंसेवकों द्वारा आत्मनिर्भर भारत, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, धूम्रपान निषेध, डिजिटल इंडिया, यातायात नियम आदि विषयों पर पोस्टर मेकिंग एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़चढ़ कर भा गलया। इस अवसर पर अंकिता लाठर, अजीत सिंह, रामेश्वर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Realme Neo 7 SE : बैकअप के लिए 7,000mAh की बैटरी के साथ,फरवरी में लॉन्च होगा लॉन्च