Jind News : लितानी रोड फाटक बंद अंडरपास शुरू

0
135
Litani Road Gate Closed Underpass Started
अंडरपास शुरू होने के बाद गुजरते हुए वाहन चालक।

(Jind News) जींद। उचाना शहर के लितानी रोड पर वर्षों पुरानी रेलवे फाटक को रेलवे द्वारा बंद करते हुए फाटक के पास बने यू आकार के अंडर पास को शुरू कर दिया है। फाटक बंद होने के बाद लगने वाले जाम से वाहन चालकों को अब राहत मिलेगी। फाटक बंद होने के बाद उचाना कलां की मानव रहित फाटक की जगह बने अंडरपास से होकर वाहन चालक आते-जाते थे। लितानी रोड अंडरपास शुरू होने से अब ट्रेनों का आवागमन भी वाहन चालकों को रोक नहीं पाएगा।

राहत भी आफ्त भी

अंडरपास के शुरू होने से वाहन चालकों, लोगों को राहत भी मिलेगी और आफ्त भी होगी। पैदल लाइन पार करके दूसरी तरफ जाने वाले लोगों को अंडरपास से होकर लंबा चक्कर काट कर जाना पड़ता है। यहां से बुजुर्गों को परेशानी होती है। बुजुर्गों को रेलवे लाइन पार करने के दौरान हादसा होने का डर रहता है। बुजुर्गों, राहगीरों ने रेलवे लाइन पर फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग की है ताकि लाइन के दूसरी तरफ जाने वाले राहगीरों को लंबा चक्कर नहीं काटना पड़े। यहां पर अंडरपास के ऊपर शैड भी लगाने की मांग की है क्योंकि बारिश के बाद अंडरपास में जलभराव होने की स्थिति में यहां से आना-जाना मुश्किल हो जाएगा। उचाना कलां, लितानी रोड अंडरपास पर पानी भरने के बाद लाइन के पार आने-जाने का संपर्क टूट सकता है। ऐसे में दोनों अंडरपास पर शैड लगाने की मांग भी की है। रात को यहां से आने-जाने वालों को परेशानी न हो इसके लिए स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है।

इमरजेंसी में हो सकती है परेशानी

राजबीर, धर्मबीर, सुरेश ने कहा कि लितानी रोड के दोनों तरफ के रास्ते प्रमुख है। हिसार, बरवाला, नरवाना, जींद सहित अन्य जगहों पर जाने के लिए इस रोड से वाहन चालक आते-जाते है। बारिश के समय यहां जलभराव होने की स्थिति में इमजरेंसी में किसी को लेकर जाने में परेशानी हो सकती है। इमजरेंसी में परेशानी न हो इसके लिए फाटक के दोनों तरफ दीवार नहीं बनानी चाहिए थी। यहां पर इमरजेंसी में फाटक खोलने का प्रावधान होना चाहिए था।
अंडरपास पर शैड को लेकर लिखेंगे रेलवे को नपा प्रधान विकास काला ने कहा कि दोनों अंडरपास पर शैड बनाए जाने के लिए रेलवे को नपा द्वारा पत्र लिखा जाएगा। रेलवे लाइन पर फाटक के पास फुटओवर ब्रिज की मांफोटो कैप्शन
04 जेएनडी 06 अंडरपास शुरू होने के बाद गुजरते हुए वाहन चालक।ग लोग कर रहे है ताकि राहगीरों को लाइन के दूसरी तरफ आने-जाने में लंबा चक्कर न काटना पड़े। इसको लेकर भी पत्र नपा लिख कर मांग करेंगे। अंडरपास के अंदर पुख्ता पानी निकासी एवं लाइटें लगाने के लिए भी पत्र में लिखा जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: Utter Pardesh News : गाजियाबाद में देश का पहला एआई आधारित आंगनबाड़ी केंद्र शुरू

यह भी पढ़ें: Jind News : हरियाली अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया पिंडदान

यह भी पढ़ें: Jind News : रेलवे बारात घर में हुआ निरंकारी इंग्लिश मध्यम संत समागम का आयोजन