• सीआई स्टाफ  नरवाना की टीम ने शराब तस्करों पर की कार्रवाई

(Jind News) जींद। उचाना के निकट गांव खरकबुरा के खेतों से सीआईए स्टाफ  नरवाना पुलिस ने इंचार्ज सुखदेव सिंह के नेतृत्व में शराब से भरी फॉच्र्यूनर गाड़ी के साथ एक शराब तस्कर को काबू किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव किराबड़ भिवानी निवासी नरेंद्र उर्फ  गोल्डी के रूप में हुई।

सीआईए नरवाना की टीम एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में पेट्रोलिंग डयूटी पर उचाना के नजदीक मौजूद थी कि सूचना मिली कि नरेंद्र उर्फ गोल्डी जो पंजाब से शराब तस्करी का धंधा करता है अपनी फॉच्र्यूनर गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर कैथल की तरफ  से नरवाना होते हुए जींद के रास्ते भिवानी की तरफ  जाएगा। आरोपित ने अपनी फॉच्र्यूनर गाड़ी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपा रखी है।

नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू

सूचना पर तुरंत नरवाना से जींद रोड पर गांव खरकबुरा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। जैसे ही फॉच्र्यूनर गाड़ी आई और रुकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी को गांव खरबुरा की तरफ  खेतों की तरफ  भगा लिया लेकिन टीम ने आरोपित को गाड़ी सहित काबू कर लिया।

सीआईए टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई मिली। जांच करने पर कुल 28 पेटियां में  336 बोतल जिसमें  अंग्रेजी शराब थी। पकड़ी गई शराब को पंजाब से तस्करी करके भिवानी ले जाया जा रहा था।

जिसे आगे होली के त्योहार पर महंगे दामों में बेचा जाना था। उचाना थाना पुलिस ने नरेंद्र को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत हिरासत में ले लिया है और शराब तथा गाड़ी को कब्जे में कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Jind News : ..जुलाना में भाजपा की एक दिन पहले होली