(Jind News) जींद। महिला एवं बाल विकास विभाग उचाना के तत्वाधान में शिवानिया पब्लिक स्कूल के प्रांगण में खंडस्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ कांता यादव ने की जबकि मुख्यअतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र अत्री पहुंचे।
आज हमारी महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं : रामचंद्र अत्री
कार्यक्रम का संचालन मास्टर रामप्रसाद ने किया। अपने संबोधन में रामचंद्र अत्री ने कहा कि आज हमारी महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है महिला एवं बाल विकास विभाग वास्तव में महिलाओं को चूल्हे और चौकी का काम छुड़वाकर खेलने के अवसर दे रहा है जिसमें महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग लेकर अपना लोहा मनवा रही है।
जब मातृ शक्ति का ध्यान खेलों में होगा तो वह अपने बच्चों की परवरिश में खेल जैसी विद्या में अपने बच्चों को अग्रेषित करेगी। तभी माननीय प्रधानमंत्री का खेलेगा इंडिया पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया का नारा सच साबित होगा।
2100, 1100 और 750 रुपये सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
खंड उचाना के प्रत्येक गांव से ठिठुरती सर्दी में महिलाएं बड़ी संख्या में बाहर आई। खंड सत्र पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहने वाली महिलाओं को 2100, 1100 और 750 रुपये सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पहले तीन स्थान पर आने वाली प्रत्येक विद्या में प्रतिभागी उचाना के लिए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर बतौर निर्णायक मंडल सुभाष पीटीआई, शीशपाल शास्त्री, जगदीप मोर, दलवीर खटकड़, विकास खटकड़, अमित कुमार, संतोष, सुमन, राजकुमार, रेखा, बबीता, कोकी, नरवीर, सुमन, सुदेश इत्यादि मौजूद रहे।
ये रहे परिणाम
30 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के खेलकूद प्रतियोगिताएं
डिस्कस थ्रो : राजबाला घोगडिय़ा प्रथम, सुमन घासो कला द्वितीय, सुमन छातर तृतीया। 100 मीटर दौड़ में सुमन खटकड़ प्रथम, अंजू दरौली खेड़ा द्वितीय, सीता देवी डूमरखां कलां तृतीया। म्यूजिकल चेयर में कविता उचाना मंडी प्रथम, सरोज बुडेन द्वितीय, सीता सुदकैन कला तृतीया।
30 वर्ष से नीचे आयु वर्ग के खेलों के परिणाम इस प्रकार हैं : 5 किलोमीटर साइकिल रेस में रितु प्रथम, मुकेश द्वितीय सुशीला तृतीया ये तीनों एक ही गांव छात्र की थी। 400 मीटर की दौड़ में पूजा काकड़ोद प्रथम, प्रीति दुर्जनपुर द्वितीय, रितु घासो कला तृतीया। 300 मीटर रेस में बबीता धनखड़ी प्रथम, करमजीत काकड़ोद द्वितीय, प्रीति धनखड़ी तृतीय रही।
यह भी पढ़ें : Jind News : पिछले तीन महीने से रोहतक रोड पर गुरुद्वारा कॉलोनी में सीवरेज जाम