Jind News : वकीलों की तीसरे दिन भी हडताल जारी, धरना देकर की नारेबाजी

0
293
Jind News : वकीलों के तीसरे दिन भी हड़ताल जारी, धरना देकर की नारेबाजी
अनिश्चितकालीन हडताल पर अधिवक्ता।
  • डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल पर वकील

Jind News | जींद। जिला बार एसोशिएशन के आह्वान पर बुधवार को वकील तीसरे दिन भी हडताल पर रहे। डीएसपी गीतिका जाखड़ के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करने, उन्हें जींद से ट्रांसफर करने की मांग को लेकर वकीलों ने अदालत परिसर में धरना देकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। हडतालरत वकीलों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नही होती तब तक उनकी हडताल जारी रहेगी।

जिला बार एसोशिएशन के अध्यक्ष राकेश मलिक ने कहा कि पहले महिला थाने मे अधिवक्ता साथी के साथ महिला एएसआई ने दुव्र्यवहार किया। फिर डीएसपी गीतिका जाखड़ ने उनके साथ दुव्यर्वहार किया गया। उन्हें काफी देर तक डिटेन रखा गया। उन्होंने कहा कि कानून के जानकारों के साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है तो आम आदमी का क्या हाल होगा। शिकायत एसपी से की गई लेकिन कोई परिणाम नही निकला।

डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तीन दिन से हडताल जारी है। विरोध में अदालत परिसर में अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर दिया गया है। वकीलों की प्रदेश स्तर पर हडताल जारी है। जब तक उनकी मांग पूरी नही होती, तब तक उनकी हडताल जारी रहेगी। वीरवार  को अधिवक्ताओं के हडताल पर होने के कारण पेशी पर आए लोगो को अगली तारिख दे दी गई।

यह भी पढ़ें : Jind News : संगठन मजबूत है तो टिकट घोषित होते ही बीजेपी में क्यों मची भगदड़ : दुष्यंत चौटाला

यह भी पढ़ें : Jind News : उचाना में सबसे पहले किया दुष्यंत चौटाला ने नामांकन