Jind News : स्व. ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा 29 को आएगी जींद

0
91
Jind News : स्व. ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा 29 को आएगी जींद
स्व. ओमप्रकाश चौटाला को नमन करते हुए इनेलो कार्यकर्ता।
  • इनेलो कार्यकर्ता करंसिधू गांव से कलश यात्रा को लाएंगे जींद

(Jind News) जींद। इनेलो कार्यालय में गुरूवार को जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष रामफल कुंडू ने की। बैठक में सर्वप्रथम स्व. ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और उनकी आत्मा की शांति के लिए मोन धारण किया।

पांच बार के मुख्यमंत्री के शासन काल में चहुंमुखी विकास हुआ

इस अवसर पर अपने विचार सांझा करते हुए रामपाल माजरा ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला 36 बिरादरी के नेता थे और उनके पांच बार के मुख्यमंत्री के शासन काल में चहुंमुखी विकास हुआ। जिससे उन्हें विकास पुरूष के रूप में जाना जाता है। अपने प्रशासन पर मजबूत पकड़ ओर स्पष्ट फैसलों के लिए उन्हें लौहपुरूष के रूप में जाना जाता है। पार्टी ने फैसला लिया है कि ऐसे सर्वजन लोकप्रिय नेता के अस्थी कलश को प्रत्येक जिले में विसर्जित किया जाएगा। जो 27, 28 और 29 दिसंबर को कलश यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में जाएगी।

29 दिसंबर को कलश यात्रा सुबह पानीपत से शुरू होकर जींद से गुजरेगी

इस कड़ी में 29 दिसंबर को कलश यात्रा सुबह पानीपत से शुरू होकर जींद से गुजरेगी। इसके लिए जिला मुख्यालय पर व्यवस्थाओं की तैयारियों के लिए पार्टी प्रदेष प्रवक्ता विजेंद्र रेढू को जिम्मेवारी सौंपी गई। जबकि जिलाध्यक्ष रामफल कुंडू, सभी हल्काध्यक्ष सुखजिंद्र सिंह, सुबे सिंह लोहान, अंग्रेज नैन दनौदा, जोगिन्द्र कालवा सहित सभी कार्यकर्ता जिला जींद की सीमा करंसिधू गांव से कलश यात्रा को लाएंगे।

इस दौरान रास्ते में आने वाले गांवों के बस स्टैंड पर यात्रा पर पुष्पांजली अर्पित की जाएगी। यात्रा का समापन जिला कुरूक्षेत्र में किया जाएगा। इस मौके पर सुमित्रा देवी, जयकुमार पवार, विद्या रानी दनौदा, राजमोहन राणा, सुदेश कंडेला, संतरो जागलान, जयनारायण सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल पिल्लूखेड़ा में वार्षिक उत्सव नवरंग हर्षोल्लास से मनाया