(Jind News) जींद। जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव की लाडली बेटी मानसी लाठर ने 22 अगस्त को जोर्डन के ओमान में आयोजित अंडर-17 वल्र्ड कुश्ती चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। मानसी लाठर ने इससे पहले एशियन चैंपियनशिप में अंडर-17 में गोल्ड मेडल जीता था। जुलाना की पुरानी अनाजमंडी में मानसी लाठर के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
क्षेत्र के समाजसेवी लोगों, सरपंचों व सामाजिक संगठन के लोगों ने मानसी लाठर का भव्य स्वागत किया। जुलाना बारहा की ओर से मानसी को चांदी की गदा देकर मानसी को सम्मानित किया। मानसी लाठर को जुलाना के पुराने बस स्टैंड से जूलुस के साथ मंडी तक लाया गया। मानसी लाठर के ताऊ सतीश पहलवान ने बताया कि मानसी बचपन से ही खेलों के प्रति जागरूक रही है। मानसी लाठर के परिवार में तीन कुश्ती के कोच हैं। मानसी के पिता जयभगवान लाठर साई के कोच हैं और 20 बार इंडिया पुलिस के मेडलिस्ट रहे हैं और अनेकों बार के अंतरराष्ट्रीय पहलवान रहे हैं। स्वेच्छा से सीआरपीएफ से एएएसपी के पद से सेवानिवृति ली थी। इस मौके पर समाजसेवी समुंद्र लाठर, नरेंद्र लाठर, पवन करसोला, सुरजीत मलिक, राजपाल लाठर, बसाउ लाठर, नरेश मलिक, कृष्ण लाठर, जगबीर ढिगाना, रोहित दलाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News :चुनाव आयोग ने तैयार की आईसीटी एप्लीकेशन
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…
कहा- हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार, प्रदेश को बेरोजगारी में बनाया नंबर वन…
बिजली आपूर्ति में 13% वृद्धि की दर्ज : हरभजन सिंह ईटीओ Punjab News (आज समाज),…
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस Hisar Crime News (आज समाज) हिसार: जिले…
कहा, मोदी सरकार ने आतंकवाद को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई Delhi News (आज…