Jind News : लजवाना कलां की लाडली बेटी मानसी लाठर ने अंडर-17 वल्र्ड कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

0
161
Lajwana Kalan's beloved daughter Mansi Lathar won gold in the Under-17 World Wrestling Championship
विजेता पहलवान मानसी लाठर को सम्मानित करते समाजसेवी डा. समुंद्र लाठर।

(Jind News) जींद। जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव की लाडली बेटी मानसी लाठर ने 22 अगस्त को जोर्डन के ओमान में आयोजित अंडर-17 वल्र्ड कुश्ती चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। मानसी लाठर ने इससे पहले एशियन चैंपियनशिप में अंडर-17 में गोल्ड मेडल जीता था। जुलाना की पुरानी अनाजमंडी में मानसी लाठर के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

क्षेत्र के समाजसेवी लोगों, सरपंचों व सामाजिक संगठन के लोगों ने मानसी लाठर का भव्य स्वागत किया। जुलाना बारहा की ओर से मानसी को चांदी की गदा देकर मानसी को सम्मानित किया। मानसी लाठर को जुलाना के पुराने बस स्टैंड से जूलुस के साथ मंडी तक लाया गया। मानसी लाठर के ताऊ सतीश पहलवान ने बताया कि मानसी बचपन से ही खेलों के प्रति जागरूक रही है। मानसी लाठर के परिवार में तीन कुश्ती के कोच हैं। मानसी के पिता जयभगवान लाठर साई के कोच हैं और 20 बार इंडिया पुलिस के मेडलिस्ट रहे हैं और अनेकों बार के अंतरराष्ट्रीय पहलवान रहे हैं। स्वेच्छा से सीआरपीएफ  से एएएसपी के पद से सेवानिवृति ली थी। इस मौके पर समाजसेवी समुंद्र लाठर, नरेंद्र लाठर, पवन करसोला, सुरजीत मलिक,  राजपाल लाठर, बसाउ लाठर, नरेश मलिक, कृष्ण लाठर, जगबीर ढिगाना,  रोहित दलाल आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News :चुनाव आयोग ने तैयार की आईसीटी एप्लीकेशन