• यूपीएससी परीक्षा में प्राप्त किया पांचवा रैंक

Jind News | जींद। गुरु द्रोणाचार्य स्कूल गतौली के छात्र रहे गतौली गांव के कुलदीप मलिक का चयन सीबीआई में डीएसपी पद पर हुआ है। कुलदीप मलिक ने यूपीएससी की परीक्षा में पांचवां स्थान हासिल किया है। उनके सम्मान में ग्रामीण ने शनिवार को गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया। कुलदीप मलिक शनिवार को गांव में पहुंचे सबसे और पहले गुरु द्रोणाचार्य स्कूल गतौली में आए।

कुलदीप मलिक ने इसी स्कूल से अपनी दसवीं की कक्षा पास की थी। इसके बाद खुली जीप में बैठा कर ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल जत्थे के साथ उन्हें गांव के में घुमाया गया और गांव में समारोह का आयोजन किया गया। ग्रामीणों द्वारा कुलदीप मलिक को फूल मालाओं द्वारा उनका स्वागत किया। कुलदीप मलिक के पिता बलजीत मलिक गांव में साधारण किसान है। खेतीबाड़े कर ही कर ही अपने तथा अपने परिवार का पेट पलते हैं। इस अवसर पर राधेश्याम, नरेश ढांडा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : सड़क हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : Jind News : कार सवार युवकों ने अधिवक्ता पर हमला कर घायल किया

यह भी पढ़ें : Jind News : घर में घुसकर फायरिंग करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : Jind News : दिव्यांग को नौकरी लगवाने के नाम पर सवा लाख हड़पे