- भ्रष्टाचार में फंसे पूर्व सीएम का राजनीतिक करियर खत्म: बिश्नोई
(Jind News) जींद। भाजपा नेता और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जुबानी हमला बोलते हुए उचाना में कहा कि हुड्डा का राजनीतिक जीवन अब समाप्त हो चुका है। हुड्डा को उनकी अपनी पार्टी के लोग भी गंभीरता से नही लेते हैं। बिश्नोई ने हुड्डा पर भूमाफिया होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर मामले चल रहे हैं। हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन पर पीएम मोदी द्वारा सीएम नायब सिंह सैनी की प्रशंसा को भूपेंद्र हुड्डा ने झूठा बताया था।
एयरपोर्ट से क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा और उद्योग स्थापित होंगे
बिश्नोई ने कहा कि भविष्य भाजपा का है, एयरपोर्ट से क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा और उद्योग स्थापित होंगे। बिश्नोई ने कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह के बिना पर्ची-बिना खर्ची की पोल खोलने वाले बयान को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह को अपने आरोपों को साबित करना चाहिए। बिश्नोई ने दावा किया कि भाजपा में नौकरियां केवल योग्यता के आधार पर दी जाती हैं। कांग्रेस द्वारा भाजपा पर प्रदेश का बेड़ा गर्क करने के बयान पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि देश, प्रदेश को विकास के पहिया लगा चुके हंै। अभी अमेरिका से आया हूं।
अमेरिका तक में लोग पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हैं। जो हिंदुस्तानी वहां मिलते हैं, जो पहले नीचे देखते थे, आज वो गर्व से कहते हैं कि नरेंद्र मोदी के देश के लोग हैं। ऐसे व्यक्ति की वजह से हमें विदेशों में सम्मान मिलना शुरू हुआ है। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है।
विपक्ष के लोगों को गैर जिम्मेदाराना बयान नही देने चाहिए
विपक्ष के लोगों को गैर जिम्मेदाराना बयान नही देने चाहिए। अच्छे को अच्छा, बुरे को बुरा बताना चाहिए। मैं बड़ा स्पष्ट राजनीति करता हूं। अगर हमारी सरकार भी गलत काम करती है तो आपके सामने बोलता लेकिन हमारी सरकार ईमानदार सरकार है, विकास की सरकार है। इस मौके पर विधायक रणधीर पनिहार, मुकेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : लोहारू के रास्ते 17 अप्रैल से होगा काचीगुड़ा- हिसार- काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचाल