Jind News : किसान एकता संगठन ने चीफ वार्डन को सौंपा ज्ञापन

0
100
Jind News : किसान एकता संगठन ने चीफ वार्डन को सौंपा ज्ञापन
चीफ वार्डन को ज्ञापन सौंपते हुए संगठन सदस्य।
  • लड़कों को हॉस्टल में प्रवेश देने के बावजूद लड़कियों को प्रवेश से वंचित रखने पर जताया रोष

(Jind News) जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में किसान एकता संगठन ने चीफ वार्डन डॉ. जसवीर सूरा को ज्ञापन सौंपा। संगठन सदस्यों ने बताया कि लड़कों को हॉस्टल में प्रवेश देने के बावजूद लड़कियों को गल्र्स हॉस्टल में प्रवेश से वंचित रखना एक गंभीर भेदभावपूर्ण कृत्य है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लड़कों को तो हॉस्टल में प्रवेश दे दिया गया लेकिन लड़कियों को प्रवेश नहीं देने से उनकी योग कक्षा भी बाधित हो गई।

किसान छात्र एकता संगठन इस अन्यायपूर्ण भेदभाव का कड़ा विरोध करता है। जिसके लिए संगठन ने चीफ वार्डन को डॉ. जसवीर सूरा को ज्ञापन सौंपा। संगठन के नेतृत्व में छात्राओं ने प्रशासन से मांग की कि उनको हॉस्टल में प्रवेश नही दिया गया। जिस कारण उनके कक्षा भी बाधित हुई है।

लड़कियों को शिक्षा के समान अवसर देना संविधानिक अधिकार

उप प्रधान अभिषेक जुलाना ने कहा कि लड़कियों को शिक्षा के समान अवसर देना संविधानिक अधिकार है और हम इसे लेकर कोई समझौता नही करेंगे। अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द ही इस भेदभाव को समाप्त नही कियाए तो संगठन उग्र आंदोलन करने पर विवश होगा।

छात्र नेता नवरत्न माथुर ने मांग की कि विश्वविद्यालय प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप कर छात्राओं को उनके अधिकार दिला और हॉस्टल में उचित व्यवस्था सुनिश्चित करे। चीफ  वार्डन डा. जसवीर सूरा ने आश्वासन दिया कि जल्द जल्द इस मामले पर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर छात्र नेता जसकरण,  अमन पेगां, नितेश जांगड़ा आदि छात्र मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : तिजेंद्र ढूल को दूसरी बार मिली जींद भाजपा जिलाध्यक्ष की कमान