• विश्वविद्यालय के सभी संकायों में बढ़ाई जाएं सीटें

(Jind News) जींद। किसान छात्र एकता संगठन ने मंगलवार को छात्र समस्याओं को लेकर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के वीसी डा. रणपाल से मुलाकात की और छात्र समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

विश्वविद्यालय में विद्यार्थी दाखिला लेना चाहते हैं लेकिन सीटें फुल

उपप्रधान अभिषेक जुलाना ने वीसी को विश्वविद्यालय के छात्र व छात्राओं की समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थी दाखिला लेना चाहते हैं लेकिन सीटें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में जल्द से जल्द पोर्टल खोल दिया जाए और सभी विभागों की सीट बढ़ा कर नोटिस जारी किया जाएं। ओपन काउंसलिंग एक-दो दिन के अंदर करवाई जाए ताकि जो नए विद्यार्थी हैं उनकी कक्षाएं भी दाखिला ले चुके विधार्थियो के साथ लग सकें। एससी, बीसी के विद्यार्थियों की अब तक छात्रवृत्ति के पैसे भी नहीं आए हैं और उन्हें डीएमसी और डिग्री लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए जल्द से जल्द उनके पैसे खाते में डालने का काम करवाया जाए। विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले नए विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय में ही वोटर कार्ड बनवाया जाए ताकि वह विद्यार्थी लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित कर सके।

विकास ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ी है तो पुस्तकालय के रीडिंग रूम में काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि नई विद्यार्थी भी आराम से बैठ कर पढ़ सकें। महासचिव वेदपाल ने बताया कि छात्रों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय में ही ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट सेवा उपलब्ध कराई जाए ताकि विद्यार्थियों को बाहर जेब खर्च न करना पड़े। सहसचिव राम अवतार ने बताया कि लैब और रीडिंग रूम का एसी खराब है, जिसे ठीक करवाया जाए। इस मौके पर अमन रिटोली,  अमित नरवाना, राहुल, अरविंद मुंडे, नवीन, अभिषेक, मोहित, आकाश आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Mahendargarh news : महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 60 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जब पंजाबी समाज के सामने राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अपने जीवन से जुड़ी हर बात को किया सांझा…

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : छात्राओं को पढाई के साथ सिखाई जाएगी जीवन में काम आने वाली स्किल्सः डॉ मीनू जैन