- कक्षाओं में शिक्षकों की अनियमितता से छात्र परेशान, सिलेबस अधूरा
(Jind News) जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में शिक्षा व्यवस्था की गिरती स्थिति को लेकर किसान छात्र एकता संगठन ने शुक्रवार को कुलपति को संबोधित ज्ञापन कुलपति निजी सचिव को सौंपा। संगठन ने बताया कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों से लेकर डीन ऑफ अकादमिक तक समय पर कक्षाओं में नहीं पहुंचते और कई बार बिना पढ़ाए ही चले जाते हैं।
इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है और सिलेबस समय पर पूरा नहीं हो पाता। संगठन के युवा अध्यक्ष नवरत्न माथुर ने बताया कि जब शिक्षक समय पर कक्षा में नहीं आते या बिना पढ़ाए चले जाते हैं तो इसका सीधा असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ता है। सिलेबस अधूरा रह जाता है और परीक्षा नजदीक आने पर शिक्षक जल्दबाजी में पूरा करवाने की कोशिश करते हैं।
विद्यार्थी न तो विषय को समझ पाते हैं और न ही तैयारी सही से कर पाते
जिससे विद्यार्थी न तो विषय को समझ पाते हैं और न ही तैयारी सही से कर पाते हैं। इससे मजबूरी में कई छात्रों को नकल करनी पड़ती है। जो शिक्षा की गरिमा के खिलाफ है। उप प्रधान अभिषेक जुलाना ने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है। जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन को नजरअंदाज नही करना चाहिए। हम चाहते हैं कि शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित हो और पढ़ाई नियमित रूप से हो ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो संगठन को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। कुलपति के निजी सचिव सुरेश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि छात्रों की समस्याओं को कुलपति के संज्ञान में लाया जाएगा और शीघ्र ही उचित कार्यवाही की जाएगी। किसान छात्र एकता संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय में शिक्षण व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वह लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष के लिए तैयार हैं। इस मौके पर विकास शादीपुर, वेद पाथरी, सनी, नितीश दहिया, अंकित, सिहाग, लाभ सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : बढ़ती महंगाई के विरोध में लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन