- विश्वविद्यालय परिसर में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने की मांग
(Jind News) जींद। किसान छात्र एकता संगठन के नेतृत्व में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। युवा अध्यक्ष नवरत्न माथुर ने कहा कि छात्रों की शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यदि हमारी मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुईं तो विश्वविद्यालय गेट पर अनिश्चितकालीन धरना और कक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा।
प्रशासन ने अनदेखी की तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा
महासचिव गोविंद सैनी ने कहा कि छात्रों के हक के लिए संगठन संघर्ष का हर मोर्चा तैयार करेगा। यदि प्रशासन ने अनदेखी की तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया जाए ताकि छात्रों को पासपोर्ट बनवाने के लिए बाहरी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। विश्वविद्यालय से छात्रों के आवागमन हेतु समय पर और सुरक्षित बस सेवा उपलब्ध करवाई जाए। छात्रों के शैक्षणिक विकास हेतु नियमित रूप से एक्सटेंशन लेक्चरर तथा शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया जाए।
बसों में महिला सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए जाएं
परिसर में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए ताकि आपातकालीन स्थितियों में त्वरित उपचार मिल सके। बसों में छात्राओं के साथ हो रहे दुव्र्यवहार को रोकने के लिए बसों में महिला सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए जाएं और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। छात्रों के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु अर्न बाय लर्न योजना को विश्वविद्यालय में लागू किया जाए।
यदि प्रशासन ने छात्रों की आवाज को नजरअंदाज कियाए तो छात्र समुदाय संगठित होकर निर्णायक आंदोलन करेगा। इस मौके पर पर विकास, साहिल नरवाल, वेद पाथरी, अजय आदिवाल, लोकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : रोडवेज कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया