(Jind News) जींद। किसान-छात्र एकता संगठन द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगठन के सदस्यों, छात्रों, किसानों और आम नागरिकों ने एकत्र होकर राष्ट्र के वीर सपूतों को नमन किया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद संगठन के उपप्रधान अभिषेक जुलाना ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की। वक्ताओं ने कहा कि पुलवामा हमला भारतीय इतिहास में एक काला दिन था।
युवाओं और किसानों ने एकजुट होकर देश की रक्षा और शहीदों के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया
जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस अवसर पर युवाओं और किसानों ने एकजुट होकर देश की रक्षा और शहीदों के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। संगठन युवा अध्यक्ष नवरत्न माथुर ने कहा कि हम अपने वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकते हैं। यह कार्यक्रम हमारी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक छोटा सा प्रयास है।
छात्र नेता जसकरण ने कहा कि हमें वैलेंटाइन डे मनाने की बजाय हमारे देश के गौरव और रक्षक फौजीयो को सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में दीप प्रज्जवलित कर शहीदों को नमन किया गया और भारत माता की जय तथा शहीद जवान अमर रहें के नारों से वातावरण गूंज उठा। इस मौके पर पल्लवी, काजल, आशीष, अमन, दीपक, प्रीति, नेहाए आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : पेयजल व्यवस्था के संचालन व रखरखाव में अब ग्राम पंचायतों की सरकारी जन भागीदारी बढ़ेगी